
अंबिकापुर विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंहदेव ने 3 नवंबर दिन गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहां की कहां की लखनपुर विकासखंड के ग्राम चादो धान उपार्जन केंद्र में सजा काटकर आए व्यक्ति मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं जो कि संविधान के खिलाफ है। सरगुजा कलेक्टर से शिकायत के बाद भी अब तक सजायाफ्ता मैनेजर को पद से पृथक नहीं किया गया तथा किसी भी प्रकार की कार्यवाही अब तक नहीं की गई है। (Cg latest news)
Read More : नागडोढी जंगल में 15 दिनों से पेड़ों की अंधाधुन कटाई कर किया जा रहा अतिक्रमण, वन विभाग बेखबर
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव ने कहा कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चांदो में प्रबंधक के पद रहकर रूदन रजवाड़े के द्वारा बड़े रूप में वित्तीय अनियमितता किया गया था। अपराध सिद्ध होने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट अंबिकापुर द्वारा अर्थदंड के साथ सजा सुनाई गई थी वह कई महीने जेल में भी रह चुके हैं। साथ ही शासकीय सेवा में कार्य करने के लिए 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए जबकि वर्तमान मैनेजर आठवीं उत्तरीन है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष व जनपद सदस्यों के द्वारा तत्कालीन सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप चांदो धान उपार्जन केंद्र में मैनेजर के पद पर पदस्थ रुदन रजवाड़े को पृथक कर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी। परंतु अब तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसे लेकर किसानों व कांग्रेसियों में रोष व्याप्त है। कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में इसकी शिकायत आगे की जाएगी।(Cg latest news)
खबरें और भी…
- खबर का असर: नया रायपुर में अवैध मुरूम खनन पर बड़ी कार्रवाई: 7 JCB सहित 11 हाईवा जब्त, राजनीतिक संरक्षण पर उठे सवाल!
- रातों-रात मुरूम की लूट! ट्रकों, JCB मशीनों के साथ खुलेआम खनन – दलाल के संरक्षण में प्रशासन मौन?
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…