बड़ी खबरमनोरंजन

ललित मोदी-सुष्मिता संग करेंगे शादी, Modi से पहले 8 लोगों से रहा Sushmita Sen का अफेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में वो ललित मोदी के साथ नजर आ रही है। जो आई पी एल के चेयरमैन रह चुके है और इन दिनों देश से फरार चल रहे है। बताया जा रहा है कि दोनों जल्द शादी करने वाले है। इसको लेकर ललित मोदी ने ट्वीट भी किया है। बॉलीवुड लाइफ की इस खास रिपोर्ट में हम आपको उन लोगों के बारे में बताने वाले है, जिन से सुष्मिता सेन का नाम जुड़ चुका है। अभी हाल ही में वो रोहमन शॉल को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई थी और अब ललित मोदी से सुष्मिता सेन का नाम जुड़ गया है.

Sushmita Sen-Lalit Modi are dating! Fans say 'what a surprise?' | Trending  News – India TV

read also-रायपुर-अश्लील हरकत के बाद कांग्रेस नेता पर FIR, तुम बहुत अच्छी हो मैं तुम्हें लोन दिला दूंगा कहकर सीने पर लगाया हाथ…जानिये क्या हैं पूरा माजरा

IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने गुरुवार शाम करीब 6 बजे ट्वीटर पर अपनी शादी पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से होने का ऐलान किया। सुष्मिता को बेटर हाफ बताया। मीडिया में खबर चली तो पहले ट्वीट के करीब आधे घंटे बाद अपनी सफाई में उन्होंने दूसरा ट्वीट किया। इसमें लिखा- स्पष्ट कर दूं कि शादी नहीं हुई है, एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। शादी भी जल्द होगी.

Lalit Modi से Sushmita Sen ने की गुपचुप सगाई? फोटो में फ्लॉन्ट की  'इंगेजमेंट' रिंग - Sushmita Sen Lalit Modi Marriage Actress Flaunts  Engagement Ex IPL Chairman tmovb - AajTak

ललित ने ट्विटर पर सुष्मिता का इंस्टाग्राम अकाउंट टैग किया
ललित मोदी ने अपने पहले ट्वीट में सुष्मिता का इंस्टाग्राम अकाउंट @sushmitasen47 टैग किया। सुष्मिता का ट्विटर अकाउंट @thesushmitasen है.(Lalit Modi-Sushmita will marry)

read also-CG Breaking : कांग्रेस विधायक को आया हार्ट अटैक,गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती

इंस्टाग्राम पर सुष्मिता के साथ प्रोफाइल फोटो लगाई
ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है। इस फोटो में सुष्मिता सेन उनके साथ हैं। बैकग्राउंड में समंदर दिख रहा है। इंस्टाग्राम बायो में ललित मोदी ने लिखा- फाइनली नए जीवन की शुरुआत, पार्टनर इन क्राइम, ‘माई लव’ सुष्मिता सेन के साथ। मोदी ने इसके साथ ही सुष्मिता के इंस्टा अकाउंट को भी टैग किया.

Lalit Modi Nine Years Old Tweet Viral After Dating Announcement With  Sushmita Sen | Lalit Modi Tweet: सुष्मिता सेन संग रिलेशनशिप के ऐलान के बाद ललित  मोदी का 9 साल पुराना ट्वीट


दो बेटियों की सिंगल मॉम हैं सुष्मिता
सुष्मिता सेन दो बेटियों अलीसा और रेनी की सिंगल मॉम हैं। सेन ने 2000 में रेनी को गोद लिया, जबकि अलीसा 2010 में सुष्मिता के घर आईं। रेनी ने एक शॉर्ट फिल्म के साथ एक्टिंग फिल्ड में कदम रख दिया है.(Lalit Modi-Sushmita will marry)

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button