प्रदेश में खाद की कालाबाजारी चरम सीमा पर:- महेंद्र पंडित

प्रदेश में खाद की कालाबाजारी चरम सीमा पर:- महेंद्र पंडित
धमतरी – भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा राज्य व्यापी आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी धमतरी के निर्देशानुसार पर तरसीवा सोसायटी के (ग्राम राँवा ,तरसीवा,भानपुरी) ग्राम तरसीवा धान खरीदी केंद्र पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें सोसायटी शाखा प्रबंधक को छत्तीसगढ़ के सीएम एवं कलेक्टर के नाम पर किसानों के विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें मुख्य रूप से धान खरीदी की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाया जाए, रबी फसल के लिए खाद की समुचित व्यवस्था की जाए, असमय वृष्टि ओला एवं बारिश से फसल नुकसान पर मुआवजा तत्काल दिया जाए ,लंबित स्थाई विद्युत कनेक्शन तत्काल दिया जाए, पिछला वर्ष धान खरीदी की बकाया राशि प्रदान की जाए एवं पिछले 2 वर्ष धान पर बोनस का वादा पूरा किया जाए एवं खरीफ फसल 2020-21डी ए पी खाद के अंतर राशि का शीघ्र
भुगतान किया जाए।इन सभी मांगों को लेकर किसान मोर्चा धमतरी जिला के तत्वधान में धरना एवं ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम के प्रभारी महेंद्र पंडित झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक,सह प्रभारी केशव राम साहू आमदी मंडल उपाध्यक्ष एवं कीर्तन मीनपाल आमदी मंडल महामंत्री की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर खिलेश्वरी किरण साहू,चिरौंजी हिरवानी,गजेंद्र पटेल,अलखराम साहू, चोवाराम साहू,आकाश पांडेय,हर्ष अग्रवाल,मानिक राम साहू,राधेश्याम सिन्हा,कवल राम साहू,पंच राम साहू ,फलेंद्र साहू,टिकेश कुमार साहू,गुलाब चंद्राकर,नामदेव राय ,दयाराम सिन्हा,दानेश्वर साहू,बोधिराम साहू,राकेश साहू,प्रफुल साहू,चैतराम,दिनेश राम ,हरेन्द्र साहू आदि।