CG NEWS: टायर फटने से पलटी तेज रफ्तार कार, दो की मौत, तीन घायल

बिलासपुर में तेज रफ्तार जायलो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दो लोगों की मौत और तीन लोग घायल हो बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, पांच दोस्त शुक्रवार को जायलो कार मे पिकनिक मनाने कोटा क्षेत्र के कोरी डेम पहुंचे थे। देर रात वापस आते समय हादसे के शिकार हो गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई बाकी तीन लोग घायल हैं। गाड़ी के अचानक टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई। मृतकों का नाम पुलिस लाइन के अरजू और बैकुंठपुर के रहने वाले श्रेया बताया जा रहा है। (Auto volcado por reventón de llanta)
फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है। सभी दोस्त पिकनिक मनाकर देर रात शहर वापस लौट रहे थे इसी बीच दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना पर पुलिस मौका पर पहुंची और राहगीरों के मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। (Auto volcado por reventón de llanta)
- रायपुर के कई इलाकों में आज शाम पानी की सप्लाई बंद, मेंटनेंस के लिए 6 घंटे रहेगा बिजली शटडाउन…
- छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में मानसून की विदाई, मौसम विभाग ने जताई संभावना…
- CG NEWS: सोते हुए सास-ससुर को दामाद ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, इलाके में फैली सनसनी, पढ़े पूरी खबर…
- CG UPDATE: कर्मचारियों और आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी, गोवर्धन पूजा पर हुआ सरकारी अवकाश घोषित…
- कोरिया में दामाद का खौफनाक कांड: ससुराल में बम ब्लास्ट, ससुर की मौत और सास गंभीर घायल…