CG NEWS: गिधपुरी थाना क्षेत्र में खुलेआम चल रहा है अवैध शराब बिक्री, शराब माफिया का हौसला बुलन्द देखिए पूरी रिपोर्ट….

बलौदा बाजार जिले के गिधपुरी थाना क्षेत्र में अवैध शराब माफिया और सट्टा संचालित करने वाले के हौसले चरम सीमा पर है और शासन प्रसासन को भी मालूम है की आखिर मध्यप्रदेश निर्मित शराब कहा से आती है उसके बावजूद भी आज तक शराब माफिया, सट्टा पट्टी संचालित करने वाला पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही किये जाना शासन प्रशासन की कार्यशैली को उजागर करता है। अवैध शराब बिक्री और सट्टा लिखने वाला इतने चरम सीमा पर है। की ग्राम तेलासी,सुंदरावन, बोहारडीह,जुनवानी ऐसे कई गांव है जहाँ जोरो से शराब बिक्री किये जा रहे है। इसी कारण यहा की स्थिति आये दिन झगड़ा लड़ाई होते रहते रहते है। (Gidhpuri police station area)
READ ALSO-प्रेसवार्ता,बिलाईगढ़: शासन की योजनाओं का प्रत्यक्ष फीडबैक लेने के लिए यह भेंट-मुलाकात अभियान संचालित किया जा रहा…
वही सुंदरावन गांव में कसडोल विधायक शाकुन्तल के ऊपर पत्थर बाजी भी हुआ था। वही 18 दिसंबर में गिधपुरी पुलिस प्रशासन के सामने खुलेआम सुंदरावन गांव में शराब बिक्री किये जा रहे थे। यदि क्षेत्रीय थाना और जिला पुलिस प्रशासन अपने कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार होते तो उसके बावजूद भी ये सब जानकर शासन प्रसासन द्वारा कार्यवाही नही करना नि:संदेह उसके कार्यप्रणाली के उदासीनता को दर्शाता है। एक शराब माफिया से एक महीने में 5 हजार से लेकर दस हजार तक लेकर बिक्री करवाते है। कभी कभार यदि कार्यवाही करे तो शराब माफिया ,सट्टा संचालन करने वालो को पता चल जाता है कि पुलिस आने वाले है और अनेक अवैध कार्य को चलाने के लिए नि संदेह पुलिस प्रशासन के संलिप्तता दिखाई पड़ती है। अवैध शराब बिक्री,सट्टा लिखने वाला निडर होकर कार्य को अंजाम दे रहे है क्योंकि पुलिस विभाग से कही न कही अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग मिल रहा है । अब आगे देखने वाली बात होगी कि यह सब जानकर भी पुलिस विभाग आगे क्या कार्यवाही करती है या फिर
पहले की तरह कुम्भकरण निद्रा में रहने का नाटक करेगी
पुलिस के संरक्षण में होता है। अवैध शराब का खेल
सूत्रों के प्राप्त जानकारी से शराब माफिया से लेती हैं 5-5 हज़ार, और पुलिस के मिलीभगत से शराब माफियाओं का और सट्टा संचालित करने वालो का हौसला बुलंद और यह खेल पुलिस के मुखबिर के संरक्षण में होता है। लेकिन पुलिस ने किसी पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहीं है। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठना लाजमी है ।अब देखने वाली बात ये होगी कि गिधपुरी पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है। कानून के रखवाले ही कानून को ठेंगा देखाती है। तो आम जनता कैसे रहेगी (Gidhpuri police station area)
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी