छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबरराज्य

अब शिक्षा में भी दिखने लगी कसावट, साय के सीएम बनने के बाद…

कांसाबेल: कुनकुरी विधायक विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद हर क्षेत्र में लगातार प्रशासनिक कसावट देखी जा रही है. स्वास्थ्य के साथ ही अब शिक्षा के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

शासकीय प्राथमिक शाला तामासिंघा में विद्यार्थियों की कुल दर्ज संख्या 48 है और वहां केवल एक प्रधान पाठक पदस्थ हैं, जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई में काफी समस्या आ रही थी. इसे लेकर बच्चों के अभिभावक काफी चिंतित थे. इन अभिभावकों ने मुख्यमंत्री निवास (बगिया) पहुंचकर एक आवेदन दिया था, जिस पर सीएम हाउस से कलेक्टर को एकल शिक्षकी शाला की समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल व्यवस्था बनाने को कहा गया था.

कलेक्टर ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. उनके निर्देश पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल बंदरचुवा के प्राचार्य ने प्राथमिक कन्या शाला बंदरचुवा की सहायक शिक्षक सरिता खाखा को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में शासकीय प्राथमिक शाला तामासिंघा में अध्यापन कार्य करने के लिए आदेशित किया है. साथ ही सरिता खाखा को उक्त संस्था में अपनी उपस्थिति देने को कहा है. समस्या का समाधान तत्काल होने पर अभिभावकों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है.

आदेश कॉपी –

अब शिक्षा में भी दिखने लगी कसावट, साय के सीएम बनने के बाद
अब शिक्षा में भी दिखने लगी कसावट, साय के सीएम बनने के बाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button