
प्रतापपुर / नगर पंचायत प्रतापपुर में एक अजीब चोरी की चर्चा पूरे शहर में है प्रतापपुर निवासी संजय मित्तल प्रेमपाल गर्ग छोटु सेठ और राजु अंसारी का वाहन मारुति ओमनी की एको कंपनी की नई गाडी है एक साथ चौबीस घंटे मे तीनो गाडियों का सायलेंसर चो रहस्यमय ढंग से चोरी करके ले गए आखिर चोर सायलेंसर की ही चोरी कयो किए ऐ चर्चा का विषय बना हुवा तीनों लोगो ने थाने मे इसकी शिकायत की है जिस पर थाना प्रभारी ने जांच कर कार्यवाही करने की बात की है लेकिन इस अजीब चोरी से पूरे शहर के वाहन मालिकों मे दहशत हो गया है वहीं शहर के सीसीटीवी मे चोरी वारदात करने वालो का विडीयों रिकार्ड हो गया है अब देखना हे इन चोरो पर कया कार्यवाही होती है|