बीच सड़क पर सास और बहू कर रहे थे ऐसा काम, देखने वालों ने भी बंद कर ली अपनी आंखें…

नईदिल्ली। सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। कई बार ऐणी घटनाओं को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है। जिसे देखने के बाद हैरान हो जाते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला बुजुर्ग महिला को डंडे से पिटाई कर रही है।(bahu is beating her sas outside)
हैरान वाली बात ये है कि महिला ने बीच सड़क पर बुजुर्ग महिला की पिटाई कर रही है। वहीं महिला की मां भी डंडा ले आती है और बुजुर्ग महिला पर टूट पड़ती है। घर के सामने ही महिला ने पटक-पटकर कर बुजुर्ग महिला को अधमरा जैसे हालत कर दी है। बताया जा रहा है कि रिश्ते में दोनों सास और बहू है। वही महिला ने अपनी जान की गुहार आसपास के लोगों से लगा रही है। वह लोग सास को तब तक पीटने में लगे रहे, जब तक वह अधमरी हालत में नहीं पहुंच गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बहू और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
बहू द्वारा सास का पिटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों का आपसी विवाद के चलते लड़ाई कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर को वह आलू बीनने के लिए कोल्ड स्टोरेज पर पैदल जा रही थी। जैसे ही वह अपने बेटे की ससुराल वालों के घर के सामने से होकर गुजरी तो बाहर बहू खुशबू मिल गई और उससे कहासुनी करने लगी। इसके बाद बहू ने पीटना शुरू कर दिया।(bahu is beating her sas outside)
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…
- CG NEWS: तेज रफ़्तार कार की कहर, कार ने ली महिला की जान मौके पर दर्दनाक मौत…