‘मजा नहीं आ रहा’ लिखकर शख्स ने दे दिया इस्तीफा, अजीबोगरीब इस्तीफे की तस्वीर वायरल, आप भी पढ़िए

आज के वक्त में लोगों के लिए पैसे कमाने से ज्यादा जरूरी है जॉब सैटिस्फैक्शन . यानी नौकरी में होने वाली तसल्ली, सुख और शांति. बहुत से लोग नौकरी की उलझनों से इतने परेशान हो जाते हैं कि वो डिप्रेशन में चले जाते हैं. कम ही लोग ऐसे होते हैं जिनके अंदर नौकरी छोड़ पाने की हिम्मत होती है क्योंकि बिना नौकरी के जीवनयापन करना भी मुश्किल है. पर ऐसा लगता है कि एक शख्स ने नौकरी की टेंशन को झेला ही नहीं और सीधे ये कहकर इस्तीफा दे दिया कि उसे मजा नहीं आ रहा.(weird resignation letter)
इंडस्ट्रियलिस्ट हर्ष गोइनका सोशल मीडिया पर अक्सर अजब-गजब पोस्ट शेयर करते रहते हैं. उनके कई पोस्ट इतने मजेदार होते हैं कि वो वायरल होने लगते हैं. हाल ही में उन्होंने एक फोटो शेयर की है जो राजेश नाम के किसी शख्स द्वारा ऑफिस में दिया गया इस्तीफा लग रहा है. आमतौर पर ऑफिसेज में मेल के जरिए या फिर लिखित तौर पर बेहद तरीके और तय पैटर्न के आधार पर ही इस्तीफा दिया जाता है. मगर जो फोटो हर्ष ने शेयर की है, उसमें शख्स ने बिल्कुल सीधे-सपाट शब्दों में कह दिया कि वो रिजाइन कर रहा है.
अजीबोगरीब इस्तीफे की तस्वीर वायरल
हर्ष द्वारा शेयर किया गया इस्तीफा राजेश नाम के किसी शख्स का है. उसने इस पत्र में बिल्कुल सीधे तौर पर लिख दिया कि वो क्यों रिजाइन कर रहा है. उसने लिखा- “डियर सर, मैं रिजाइन कर रहा हूं, मजा नहीं आ रहा है.” इस लेटर के साथ 18 जून की तारीख भी डली हुई है. इस अजीबोगरीब इस्तीफे को देखकर लोग काफी हैरान हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी ने विचित्र तरीके से रिजाइन किया हो. इससे पहले भी रिजाइन करने से जुड़े कुछ लेटर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.
असली है ये लेटर?
इस पोस्ट को 2 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है जबकि कई लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया है. बहुत से लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. अन्य लोगों की तरह आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा होगा कि क्या ये इस्तीफा असली है या फिर किसी ने यूं ही लिख दिया? कमेंट सेक्शन में अगर देखें तो दिनेश जोशी नाम के एक शख्स ने लिखा है- “सर आपकी हैंडराइटिंग बहुत साफ है, मजा आया.” इस कमेंट पर जवाब देते हुए हर्ष ने लिखा- “तुमने मुझे पकड़ लिया है.” अब इस बात को सुनकर तो यही लग रहा है कि ये इस्तीफा असली नहीं है, हर्ष गोइनका ने अपने से लिखकर पोस्ट किया है. हालांकि, उन्होंने इस पोस्ट के साथ जो कैप्शन लिखा है उससे ऐसा समझ आ रहा है वो सिर्फ इस पोस्ट के जरिए मालिकों और कंपनी में सीनियर कर्मचारियों को सीख देना चाहते हैं. उन्होंने लिखा- “ये लेटर छोटा है मगर इसका मतलब काफी गहरा है. ये एक गंभीर समस्या है जिसे हम सबको हल करना ही पड़ेगा.”(weird resignation letter)