भाजपा प्रवक्ता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत का एनएसयूआई ने किया पुतलादहन

भाजपा प्रवक्ता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत का एनएसयूआई ने किया पुतलादहन
धमतरी -08 फरवरी, भाजपा के प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत एवं उनके साथियों के द्वारा सार्वजनिक रूप से अमर्यादित भाषा का उपयोग एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के युवा साथियों के साथ मारपीट की गई है। जो कि कानून के विरुद्ध कृत्य है इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए अमर्यादित भाषा का उपयोग निंरतर किया हैं। इसके विरोध में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे आदेशानुसार धमतरी जिला एनएसयूआई द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना,पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवनी,कुरूद छाया विधायक लक्ष्मी कांता साहू के उपस्थिति में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में गांधी मैदान में पुतला दहन करके एफआईआर की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा गया ।
जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत एवं उनके साथी निरंतर अभद्रता कृत्य कर रहे है, चाहे अपशब्दों का उपयोग हो या पुलिस के साथ हाथापाई, सार्वजनिक रूप से गालीगलौज हो, पूर्व मंत्री राजेश मूणत पर तत्काल प्रभाव से एफआईआर कर गिरफ्तार किया जाना चाहिए , जिससे समाज मे ऐसी घटनाएं दुबारा ना दोहराई जाएं ।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन,घनश्याम साहू, मनोज साहू,गजेंद्र कुम्भकार,ओमकार साहू,आकाश गोलछा,सूर्यप्रभा चीटियार,देवरत साहू,डुमेश साहू,मोहित देवांगन,आशीष बंगनी,पारस मनी साहू,पूरन सोनी,सौरभ राव,विप्लव रणसिंह,प्रभात साहू,राज सोनकर,राहुल साहू सहित दर्जनों कांग्रेसी व एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।