
कोरबा। मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. सौतेले पिता ने अपनी ही पुत्री के साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया. पड़ोसियों के साथ थाने पहुंचकर पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.(KORBA LATEST NEWS CG)
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान पीड़िता की मां घर पर नहीं थी. चौकी प्रभारी ने बताया कि अपने छह बच्चों के साथ पिता घर पर था और उसने इनमें से एक बालिका को आइसक्रीम का झांसा देने के साथ कोहड़िया क्षेत्र में दुष्कर्म किया. पीड़ित बालिका चार भाई बहन हैं. वे सबसे बड़ी है. पहले पिता उसकी मां को छोड़कर कहीं चले गए हैं और यह दूसरा पिता है, जिसके दो बच्चे हैं. 2 दिन पहले बालिका की मां के साथ उसके सौतेला पिता के साथ विवाद होने के बाद वो कही चली गई है. सौतेले पिता के भी दो बच्चे हैं.
6 बच्चे के साथ पिता घर पर था. पिता बालिका को कोहड़िया में आइसक्रीम खिलाने के बहाने लेकर जंगल गया और मना करने के बावजूद जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद घर पर अगर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. रात को जब वापस आए तो घर पर भी कमरे में आने को कहा, जहां बालिका ने डर के मारे भागकर पड़ोसियों को बताया और जब ये बात शैतान पिता को पता चला तो वो फरार हो गया.
मानिकपुर चौकी प्रभारी ललन पटेल ने बताया, मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अनाचार का मामला आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत पंजीबद्ध कर लिया है और संभावित ठिकानों पर उसकी तलाश करने में जुट गई है.(KORBA LATEST NEWS CG)