छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

CG Breaking News: थाने में गिरी आकाशीय बिजली, पुलिसकर्मियों के सुन्न पड़ गए दोनो कान, महिला आरक्षक सहित 3 अस्पताल में भर्ती, पढिये पूरी खबर

मनेंद्रगढ़: पिछले तीन दिनों से रूक-रूककर हो रही बारिश के बाद बुधवार को भी गरज चमक के साथ हो रही बारिश के दौरान थाने में आकासीय बिजली गिरने की घटना में तीन पुलिसकर्मी के कान सुन्न पड़ गए। जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ के जनकपुर थाने में बुधवार की सुबह हो रही बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना में तीन पुलिसकर्मी आकासीय बिजली की चपेट में आ गए।

जिसमें महिला आरक्षक, आरक्षक और प्रधान आरक्षक शामिल हैं। तीनों पुलिस कर्मियों के कान सुन्न पड़ गए और उन्हंे हल्की चोटें आने की वजह से उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। इसके अलावा थाने में ले कम्प्यूटर भी कुछ भी देर के लिये काम करना बंद दिया गया था। गनीमत यह रही कि थाने में तड़ित चालक लगे होनें की स्थिति में इस थाने में बड़ी घटना होनें से टल गई अन्यस्था यहां किसी बडी घटना होनें से इंकार नही किया जा सकता था।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप rjnewslive.com पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ rjnewslive.com पर…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button