NSUI की ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव पर FIR की मांग,किया था राष्ट्गान का अपमान

रायपुर : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल और कुलसचिव जी.के. निर्माम के द्वारा 15 अगस्त को राष्ट्गान का अपमान किया गया।ध्वजारोहण के दौरान दोनों गैजेट ऑफिसर आपस में बातचीत करते रहे, एक दूसरे हाथ मिला रहे हैं जो कि प्रिवेंशन ऑफ इन्सल्ट टू नेशनल ऑनर एक्ट 1971 की धारा-3 के अंतर्गत राष्ट्रगान का अपमान करना अपराध है।
आपको बता दे की एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि राष्ट्रगान का अपमान करना दण्डिनीय अपराध है। इस तरह की घटनाएं शर्मिंदा करने वाली हैं जिसमें देश के तिरंगे का सम्मान कुलपति-कुलसचिव जैसे सम्मानित पद में पदाधिकारी अगर नहीं करेंगे तो यह निंदनीय छात्रों को आगे चलकर क्या सीख मिलेगी। शर्मा ने कहा हम 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हैं अगर 48 घंटे में कुलपति, कुलसचिव माफी नहीं मांगते हैं तो इसके खिलाफ एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेगी। उपरोक्त शिकायत पर एफ.आई.आर. पंजिबद्ध कर कार्यवाही करने की माँग को लेकर तेलीबंधा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा गया।
इस तरह से तेलीबांधा थाने में ज्ञापन देने के दौरान मीडिया विभाग के चेयरमैन संकल्प मिश्रा, प्रदेश महासचिव निखिल वंजारी, सिद्धांत तिवारी, महताब हुसैन, वैभव मूँजेवार, अंकित शर्मा, शेख इमरान, पूर्व विश्वविद्यालय GKV अध्यक्ष महंतदास बंजारे, सुजीत सूमैंर, प्रारशु सिंह आन्य कार्यकर्ता अधिक संख्या उपस्थित थे।