नारी शक्ति शिखर अलंकरण से सम्मानित हुई नवापारा की 7 नारी शक्तियां

वक्ता मंच ने विभिन्न क्षेत्रों में इन महिलाओ की कार्य कुशलता व सक्रियता को देखते हुए दिया यह सम्मान|
नवापारा राजिम :- प्रदेश की सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा नवापारा राजिम शहर की श्रीमती सोमा शर्मा, श्रीमती मंजू देवांगन, सुश्री रवीना देवांगन, सुश्री रानी निषाद, श्रीमती सारिका साहू , श्रीमती पुष्पा गोस्वामी व श्रीमती देवकी साहू को नारी शक्ति शिखर अलंकरण समारोह प्रदान कर सम्मानित किया गया. रविवार को एमराल्ड होटल रायपुर में आयोजित इस समारोह में रायगढ़,खरसिया, रायपुर,दुर्ग,नवापारा राजिम,बस्तर,बेमेतरा से पहुंचे लगभग 100 महिलाओं का सम्मान किया गया.ये सभी महिलाएं प्रशासनिक ,राजनीतिक , समाजिक ,कराते,हस्त-शिल्प,अध्यापन,लेखन,कला,साहित्य,संस्कृति,खेल,संगीत,व्यवसाय, उद्योग सहित विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाएं है. उक्त सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल थे. वही कार्यक्रम की अध्यक्षता गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राजेश्री राम सुंदर दास कर रहे थे ।विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि वैज्ञानिक डॉ.राजाराम त्रिपाठी,अति पुलिस अधीक्षक चंचल तिवारी,समाजसेवी मनोहर चतवानी एवं एस.सी.एस. टी थाना प्रभारी कविता ध्रुव थी.आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं परिचर्चा सत्र भी रखा गया था।”जब मैं सफल हुई”शीर्षक से सम्पन्न परिचर्चा में महिलाओं ने अपने सफलता के संघर्षो व अनुभवों को शेयर किया.वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि विगत 10 वर्षों से वक्ता मंच द्वारा प्रतिवर्ष महिला सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.
कार्यक्रम का सफल संचालन शुभा मिश्रा ‘कनक ”एवं धन्यवाद प्रस्ताव वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा रखा गया। नगर की नारी शक्तियों के सम्मानित होने पर उनके शुभचिंतकों ने अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी है।