
Want to become millionaire स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के म्यूचुअल फंड स्कीम से लोगो को 9 से 10 फीसदी का रिटर्न बीते समय में मिला है जिसके कारण लोगो का रुझान तेजी से बढ़ा है। SBI, स्मॉल, मिड और लार्ज कैप इंनवेस्ट मेंट प्लान ग्राहको के म्यूचुअल फंड लाया है। बीते 10 सालो की बात करें तो SBI म्यूचुअल फंड ने ग्राहको को 9 गुना लाभ दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लैन यानी SIP के जरिए भी काफी रिटर्न दिया है। जिसके कारण यदि हम SIP में निवेश करने की सोचे तो लोग हमे सबसे पहले SBI का SIP में इनवेस्ट मेंट प्लैन रेकमेंड करते है। इस साल एसबीआई स्मॉल कैप फंड ने 10 साल में 25 परसेंट सीएजीआर रिटर्न दिया है।
ये भी पढ़े…. फिर से पूरे जिले के स्कूलों को किया गया बंद
Want to become millionaire जिन लोगों ने इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश किया, 10 साल बाद उन्हें 9 लाख रुपये का रिटर्न मिला है। इसके साथ ही जिन लोगों ने इस फंड में 5000 रुपये की एसआईपी शुरू की, उनके पास 22.5 लाख रुपये का फंड हो गया। एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में एक साथ 5000 रुपये की और कम से कम 500 रुपये की एसआईपी शुरू की जा सकती है। एसबीआई टेक अपॉरचुनिटीज फंड ने निवेशकों को 10 साल में 18 परसेंट सीएजीआर रिटर्न दिया है। जिन लोगों ने इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश किया है, उन्हें 10 साल में 5.28 लाख रुपये मिले हैं। इस फंड में 5000 रुपये की मंथली एसआईपी ने निवेशकों को 15.5 लाख रुपये का रिटर्न दिया है।
Want to become millionaire एसबीआई टेक अपॉरचुनिटीज फंड में एक साथ 5000 रुपये और कम से कम 500 रुपये की एसआईपी की जा सकती है। एसबीआई मैग्नम मिडकैप फंड ने निवेशकों को 10 साल में 20 परसेंट सीएजीआर रिटर्न दिया है. इस फंड में 1 लाख का निवश 10 साल में 6.16 लाख रुपये हो गया है। इस फंड में 5000 रुपये की एसआईपी से निवेशकों को 16.5 लाख रुपये मिले हैं। इसके अलावा एसबीआई कंजम्पशन अपॉरचुनिटीज फंड ने 10 साल में 17.87 परसेंट सीएजीआर दिया है। जिन लोगों ने इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश किया, 10 साल में उनकी जमा राशि 5.18 लाख रुपये हो गए. जिन लोगों ने इस फंड में 5000 रुपये की एसआईपी की, उनके पास 14 लाख रुपये का फंड हो गया।
ये भी पढ़े….मुख्यामंत्री को इस लड़के से क्यों माफ़ी मग्न पड़ा