
murder young man Shahdol district आपको बता दे की ये मामला जिला शहडोल के गोहपारू थाने का है जहा एक युवक को सराई के पेड़ में बाध कर अज्ञात लोगो द्वारा तेज धार वाले हथियार से गाला रेत कर हत्या कर दी गयी । संतोष गुप्ता पिता लालू लाल गुप्ता जो की गोपहरु थाने के अंतर्गत सोन टोला का निवासी था। जिसकि कल कुछ लोगो द्वारा गोहपारू के पास के जंगल में हत्या कर दी गयी जानकारी के अनुसार संदीप गुप्ता क्रिकेट खेलता था वह क्रिकेट प्रेमी था जो की सुबह क्रिकेट खेलने निकला था। युवक को सुबह 3 बजे तक गोहपारू में देखा गया था।
read also-सेक्स से जुड़ी इस गलती की वजह आप हो सकते हैं मंकीपॉक्स के शिकार, WHO ने दी चेतावनी
murder young man Shahdol district जंगल में गांव वालो को सराई के पेड़ में बधी एक लाश को देखा गया जिसकी सुचना उन्होंने गोहपोरु थाने में दी मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले की जांच की पुलिस ने पंचनामा कर मृतक का परिचय पता किया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्यवाही में जुट गयी अभी आरोपी का कुछ पता नहीं चल पाया है फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को अज्ञात बताते हुए हत्या का आरोप दर्ज कर लिया है।अपने मुख़बिरो को भी इस मामले की जांच में लगा दिया है। पुलिस ने दवा किया है की अरोपी का एवं हत्या के मामले का जल्द से जल्द पता किया जायेगा इस हत्या ने लोगो के दिल का दहला दिया है मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है।