CG NEWS: मछली मारने के चक्कर में तीन दोस्तों को लगा करंट, चपेट में आने से एक की मौत, दहशत में दो दोस्तों ने छिपाया शव…

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में युवक की लाश को नाले के पाइप में छिपाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, तीन दोस्त मिलकर बिजली तार से करंट लगाकर मछली मारने गए थे। इस दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। इससे घबराए उसके दो साथियों ने शव को घसीटकर नाले के पाइप में ले जाकर छिपा दिया और परिजनों से कह दिया कि युवक उन्हें छोड़कर गायब हो गया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ लिया है और उसके फरार दोस्त की तलाश की जा रही है। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है। (two friends hid the dead body in panic)
ग्राम बरेली में रहने वाला सुनील केंवट (24) रोजी-मजदूरी करता था। उसका दोस्त मधुर सिदार और एक अन्य साथी उसके घर आए थे और उसे मछली मारने के लिए नाले की तरफ लेकर गए थे। युवकों ने घर से एक बोरी में बिजली तार भी भरकर ले गए थे। दोपहर को मधुर सिदार और उसका दोस्त बोरी में बिजली तार लेकर सुनील के घर छोड़ने गए। इस पर सुनील के पिता बहोरन केंवट ने उनसे पूछताछ की, तब उन्होंने बताया कि सुनील उन्हें छोड़कर गायब हो गया है।
READ ALSO-CG NEWS: जिला स्तरीय गोण्ड पनिका सम्मेलन का हुआ आयोजन एसटी वर्ग में शामिल होने उठी माँग
सुनील के दूसरे नाबालिग दोस्त ने परिजन को पूछताछ में सच्चाई बता दिया। उसने बताया कि मछली मारते समय करंट लगने से सुनील की मौत हो गई। इसके बाद वे घबरा गए और उसकी लाश को घसीटकर 400 मीटर दूर नाले के पाइप में ले जाकर छिपा दिया और दोनों घर आ गए। देर शाम नाबालिग की निशानदेही पर परिजनों ने सुनील की लाश को बरामद किया। (two friends hid the dead body in panic)
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी