
छत्तीसगढ़: गरियाबंद छत्तीसगढ़ में साहू संघ अपने एकता एवं संगठन की मजबूती को बढ़ाने के लिए विभिन्न विभिन्न पदों पर योग्य नामों का चयन कर रहा है जो संघ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कराने में सक्षम होंगे जिसमें गरियाबंद जिले के ग्राम पांडुका के निवासी वेदांत साहू तो वहीं खुटेरी निवासी शंकर साहू को संगठन में मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश संयुक्त सचिव का प्रभार सौंपा गया है वेदांत साहू व शंकर साहू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा आप सभी सम्माननीयजनों के प्यार,आशिर्वाद से मुझे छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ (आई. टी. प्रकोष्ट) में नवीन दायित्व प्रदान करते हुए पदाधिकारी नियुक्त किया है। (State Sahu Union Joint Secretary)
इस नवीन जिम्मेदारी और दायित्व सौंपने के लिए परम सम्माननीय प्रदेश अध्यक्ष, मान. श्री टहल सिंग साहू जी, सम्माननीय अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं तेलघानी विकास बोर्ड प्रथम अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्ज़ा) मान. श्री संदीप साहू जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भुवनेश्वर साहू जी,उपाध्यक्ष श्रीमती कुमारी साहू जी, तेलघानी बोर्ड सदस्य शैलेंद्र साहू जी, सम्माननीय (आई. टी. प्रकोष्ठ) के प्रदेश संयोजक मान. श्री द्वारिका साहू जी, प्रदेश प्रभारी महामंत्री (आई. टी. प्रकोष्ठ) मान. श्री मनीष कुमार साहू जी, प्रदेश पदाधिकारीगण, जिला, तहसील, परिक्षेत्र पदाधिकारीगण एवं प्रिय सदस्यों के प्रति मै सहृदय आभार व्यक्त करता हूं।आपके द्वारा दिए गए जिम्मेदारी और दायित्व को मैं पूर्ण समर्पण और कठिन परिश्रम से अपने जिम्मेदारी के निर्वहन हेतु संकल्पित हूं तथा समाजिक पद की गरिमा बनाए रखने के लिए सदैव निष्ठाभाव से कार्य करने का प्रयास करूंगा। (State Sahu Union Joint Secretary)