छत्तीसगढ़
वाहन चालक महा संघ ने अपने छ: सूत्रीय मांग को लेकर राजधानी में दिया धरना

वाहन चालक महा संघ ने अपने छ: सूत्रीय मांग को लेकर राजधानी में दिया धरना
धमतरी-दिनांक 25/02/2022 को रायपुर में
पंजीयन क्रमांक 16105/08 के प्रांता अध्यक्ष श
एस एन महापात्र कार्यकारिणी अध्यक्ष महेश साहू एवं मनीष ठाकुर अध्यक्ष 165 स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष सुरेंद्र टंडन पंजीयन क्रमांक 1222019652/15
संचालनालियी वाहन चालक अध्यक्ष श्री हरि बख्श मीणा जी पंजीयन क्रमांक 31576 एवं 16105 के कार्यकारिणी के सदस्य श्री सत्यप्रकाश बाघ रमेश राजवाड़े तारा साहू महेन्द्र पावले अविनाश नाथ रंजीत जी एवं अन्य के नेतृत्व में
दिनांक 25/2/2022को छ0 ग0 प्रदेश शाशकीय अर्ध शाशकीय वाहन चालक एवं यांत्रिकी कर्मचारी महा संघ के द्वारा हड़ताल एवं पर्दशनरायपुर के बूढा तलाब में किया गया जिसमें हमारे महा संघ के नेतृत्व 6 सूत्रीय माँगो का ज्ञापन दिया गया जिसमें राज्य के सभी जिलों से वाहन चालकों ने हिस्सा लिया जिसको लेने तकरीबन 3:30बजे प्रशासन की तरफ़ से रायपुर शहर की प्रशानिक अधिकारी s.d.m महोदिया का आगमन हुआ । जिसमें हमारे धमतरी जिला संघ की तरफ से प्रांतिय महासचिव श्री ताराचंद साहू जिला अध्यक्ष श्री गोपाल यदु सचिव श्री तिलक ध्रुव एवं धमतरी जिला के सभी वाहन चालक रायपुर में आयोजित 1दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल हुवे
नोट:- दिनांक २५/२/२०२२ के हड़ताल के बाद आगामी मार्च माह में अगर प्रशासन की तरफ़ से अगर कोई जवाब नही आता है तो संघ ने फैशला लिया है संघ सभी साथियों के साथ मार्च माह में ही तारीख निर्धारित कर अनिष्चित कालीन हड़ताल पर जाना तय किया गया है ।
अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने दिया समर्थन
संचालनालियी वाहन चालक अध्यक्ष श्री हरि बख्श मीणा जी पंजीयन क्रमांक 31576 एवं 16105 के कार्यकारिणी के सदस्य श्री सत्यप्रकाश बाघ रमेश राजवाड़े तारा साहू महेन्द्र पावले अविनाश नाथ रंजीत जी एवं अन्य के नेतृत्व में
दिनांक 25/2/2022को छ0 ग0 प्रदेश शाशकीय अर्ध शाशकीय वाहन चालक एवं यांत्रिकी कर्मचारी महा संघ के द्वारा हड़ताल एवं पर्दशनरायपुर के बूढा तलाब में किया गया जिसमें हमारे महा संघ के नेतृत्व 6 सूत्रीय माँगो का ज्ञापन दिया गया जिसमें राज्य के सभी जिलों से वाहन चालकों ने हिस्सा लिया जिसको लेने तकरीबन 3:30बजे प्रशासन की तरफ़ से रायपुर शहर की प्रशानिक अधिकारी s.d.m महोदिया का आगमन हुआ । जिसमें हमारे धमतरी जिला संघ की तरफ से प्रांतिय महासचिव श्री ताराचंद साहू जिला अध्यक्ष श्री गोपाल यदु सचिव श्री तिलक ध्रुव एवं धमतरी जिला के सभी वाहन चालक रायपुर में आयोजित 1दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल हुवे
नोट:- दिनांक २५/२/२०२२ के हड़ताल के बाद आगामी मार्च माह में अगर प्रशासन की तरफ़ से अगर कोई जवाब नही आता है तो संघ ने फैशला लिया है संघ सभी साथियों के साथ मार्च माह में ही तारीख निर्धारित कर अनिष्चित कालीन हड़ताल पर जाना तय किया गया है ।
अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने दिया समर्थन
अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष अनिल शुकला जी कमल वर्मा जी एवं संजय सिंह जी ने भी महासंघ के नेतृत्व पंडाल में आकर अपना बहुमूल्य समय दिया एवं अपने उद्धबोधन में कहा कि वाहन चालको की मांग का समर्थन दिये और कहा कि इनकी मगे जायज है सरकार को हमारे साथियों की बातों को मनना चाहिए और सभी वर्ग की तरह ध्यान देना चाहिए सभी कर्मचारियों की तरह वाहन चालकों के भी समय निर्धारित किया जाना जरूरी है क्योंकि वाहन चालक भी कर्मचारी है और इनकी वेतन विसंगत की मांग भी जायज है ।