
शशांक उपाध्याय राजनांदगांव :- मुखबिर की सूचना मिलने पर धीरज जैन के मकान से कुल 15 आरोपियों को 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, और उनके पास से 27 हजार 150 रुपये नगद की राशि एवं ताश की पत्ती जप्त किया गया है 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है आरोपियों में सुभाष यदु कुआं चौक गणपत यादव डबरी पारा अजीत साहू फरहद देवव्रत निषाद नंदी नरेंद्र यादव महारा लीलाधर वैष्णव महारा अभिषेक शर्मा चौघड़िया पारा मोनू सोनकर नदई बल्लू सोनकर नंद राजू ठाकुर डबरी पारा बिट्टू सतनामी नंद ई नीतेश सोनी नंदन राजेश केवट कुआं चौक बल्लू डिमर बाल गोविंद चौक एवं धीरज जैन पुराना काजी हाउस है घटना लगभग शाम की है।