
बारसूर। बारसूर स्थित195बटालियन द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में के पंचायतों के ग्रामीणों को सिविक एक्शन कार्यक्रम से जोड़ कर लोगों को जागरूक करवा रहे हैं,और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं व सामाज के बिछड़ कर बंदूक उठाए हुए लोगों को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा लोन वर्राटू अभियान में भटके हुए लोग आकर समाज की मुख्य धारा से जुड़े और शांतिपूर्ण ढंग से जीवन जी सकेंगे।इस सिविक एक्शन मे हितालकुडूम ,बेंगलूर, कोयम सडार ,मालेवाही ,एयरपुंड हर्राकोडेर के आस-पास के ग्रामीण लगभग 400 महिला पुरुषों द्वारा इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
वहीं ग्रामीणों को देश विदेश व विकास की निति को जाने के लिए जरूरतमंद सामाग्री रेडियो, सोलर लाइट जहां बिजली नहीं है, साथ ही बस्तर क्षेत्र में मलेरिया को देखते हुए मच्छरदानी सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई।वहीं पर मुख्य अतिथि के रूप में 195 बटालियन के कंमाडेट वी.प्रताप सिंह ने नवयुवकों को हिंसा छोड़ ,सरकार के विकास की योजना से लाभान्वित होने का संदेश दिया, और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में” टेराफिल , जल शुद्ध कर प्लांट के माध्यम से वितरण भी करने तथा लोगों की भागीदारी सहरानीय की ।
वहीं ग्रामीणों ने भी सड़क मार्ग में अभाव को दूर करने की मांग कमांडेंट वी प्रताप सिंह से की।तो कमांडेंट द्वारा स्थानीय प्रशासन से मांग कर समस्याओं को दूर करने को आश्वस्त दिया।इस अवसर पर 195बटालियन के राजीव कुमार, द्वितीय अधीकारी राजेश कुमार यादव,उप कमांडेंट जगदेव सिंह, योगेन्द्र कुमार डागर तथा नवजोत सिंह, सहित तमाम 195 बटालियन के जवानों व अधिकारी उपस्थित रहे हैं।