
प्रतापपुर / जिला पंचायत मे बैठे उप संचालक पंचायत एवं समाज कल्याण का न्याय देखीए जनपद पंचायत प्रतापपुर के बरबसपुर के तत्कालीन सचिव देवलाल पैकरा सरपंच पायल सिह और उनके पति विजय सिह.जो सुरजपुर जनपद के जाजपुर मे सचिव है जिनके उपर शौचालय निर्माण मे भारी गडबडी करने का आरोप था जिसका जांच जनपद सीईवो निजामुद्दीन खान ने किया जांच मे पाया गया की इनके द्वारा सुची मे जिताना शौचालय बनाना था उतना नही बनाया गया है बारिकी से जांच करने पर लगभग 48 लाख का का गबन होना बताया गया है |

जिसका जांच प्रतिवेदन सहीत 148 पन्नो का जांच प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सी एस पैकरा को दिनांक 22/08/2020 को भेज दिया गया है लेकिन सवाल खडा होता है की पंचायत राज अधिनियम धारा92 के तहत वसुली और एफ आई आर कराना छोड किसके शह पर भष्ट्राचार करने वाले सचिव देवलाल पैकरा को निलंबन से बहाल किया है सरपंच पति विजय सिह जो एक सचिव है उनके उपर कार्यवाही छोड दिया गया शौचालय के अलावा इनके कार्याकाल मे बाकी निर्माण कार्यों मे भी घोटला किया है जिसकी जांच आवश्यक है अब देखना है की संवेदनशील कलेक्टर गौरव कुमार सिह और जिला पंचायत सीईवो राहुल देव गुप्ता कया कार्यवाही करते है