जादू-टोना का सहारा लेकर महिला लूट रही थी लाखों रूपए,अब ठगी करने वाली महिला पंहुची सलाखों के पीछे

रायपुर: तंत्र-मंत्र और जादू-टोना का भय, तो कभी पूजा-पाठ से नगदी व जेवर दोगुना करने का झांसा देकर देशभर में लाखों की ठगी करने वाली महिला और उसके चेले को रायपुर पुलिस ने पकड़ लिया है। महिला गुरुमाता और पुरुष उनका चेला बनकर बड़े धार्मिक स्थानों में सन्यासी बनकर रहते थे और किसी का हाथ देखकर पहले उनके घर में जादू-टोना होने का डर दिखाते थे। आरोपियों ने पुरानी बस्ती इलाके के एक परिवार को झांसे में लेकर 42 लाख नगद और 70 तोला सोना ले भागे थे। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है, लेकिन ठगी की राशि और जेवर के बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं.(Fear of occultism witchcraft)
read more- Big Breaking-छत्तीसगढ़ में कल बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें,आदेश जारी
पुरानी बस्ती निवासी रेखा साहू अपने रिश्तेदारों के साथ जून 2022 में महाकालेश्वर के दर्शन करने उज्जैन गईं थी। वहां सन्यासी के रूप में रहने वाले आशुतोष और नासिक निवासी आरती पटेल से मुलाकात हुई। कुछ दिनों बाद आरती और आशुतोष को महिला ने रायपुर बुलाया और अपने घर में पूजापाठ कराया। इसमें महिला ने अपने व अपने रिश्तेदारों के कुल 42 लाख और 70 तोला सोना एक लाल रंग के पकड़े में बांधकर उन्हें दिया। इसके बाद वे चले गए। महिला ने एक माह बाद अलमारी खोला, तो उसमें जेवर व नगदी गायब थे। इसकी शिकायत पर पुरानी बस्ती पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था.(Fear of occultism witchcraft)