CG NEWS: स्कूटी चोरी करने वाला चोर पुलिस गिरफ्त में

अमन वर्मा पिता मनोज वर्मा उम्र 22 साल साकिन डीएलएस कॉलेज के पास अटल आवास मकान नं. 10 ब्लॉक 36 बिलासपुर थाना उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया की, दिनांक 06.12.2022 को रात्रि करीबन 12.00 बजे मैं अपने हीरो स्कूटी डियो ग्रे ब्लेक कलर क्रमांक CG10AF7323 को मैं अपने घर अटल आवास ब्लॉक नंबर 36 के सामने खडी कर घर अंदर सोने चला गया था सुबह करीबन 6.00 जब मैं उठकर देखा तो मेरा उक्त स्कूटी डियो खडी किये गये स्थान पर नही था जिसका आसपास पता तलाश किया कोई पता नही चला जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैं ] प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के थाना प्रभारी फैजूल होदा शाह को जरिये मुखबिर से सूचना मिला की उक्त चोरी गई स्कूटी को को अशोक नगर मुरूम खदान निवासी आदतन चोर परमेश्वर उर्फ छोटा यादव बेचने के फिराक में डीएलएस कॉलेज के पास ग्राहक का तलाश कर रहा है (thief in police custody)
READ ALSO-CG NEWS: धोखाधड़ी, गबन के मामले में फरार चल रही महिला पुलिस अधिकारी को ओडिशा से गिरफ्तार
सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम गठित कर रवाना किया गया जो संदेही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया गवाहों के समक्ष आरोपी परमेश्वर उर्फ छोटा यादव पिता घासीराम यादव उम्र 22 साल साकिन खदानपारा बगदाई मंदिर नंद पान ठेला के पास थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग. के निशानदेही पर चोरी गई मशरूका हीरो स्कूटी डियो ग्रे ब्लेक कलर क्रमांक CG10AF7323 चेचिंस न0 ME4JF39AKGU025822 इंजन नं0 JF39EU1108601 किमती करीबन 10000 रू को गवाहों के समक्ष जप्त कर अरोपी को गिरफतार कर गिरफतारी की सूचना परिजन देकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। (thief in police custody)
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजूल होदा शाह, प्रधान आर विनोद यादव आर. राहुल सिह, भागवत चंद्राकर, अविनाश कश्यप, अशफाक अली, सोनू पाल, व मनीष वाल्मीकी का विशेष योगदान रहा ।
- बलौदाबाजार में गांजा-शराब बिकने वाले अड्डे पर प्रशासन की कार्रवाई, बुलडोजर से अतिक्रमण ध्वस्त…
- सुकमा में 45 लाख का गांजा बरामद, पुल के नीचे छिपाकर रखी गई थी खेप…
- रायपुर में जुपीटर से अवैध शराब परिवहन, दो युवक गिरफ्तार: 32 लीटर से ज्यादा मदिरा जब्त…
- सरकारी स्कूल में तांत्रिक क्रिया: प्रिंसिपल ऑफिस के सामने कोयल की बलि, दहशत में बच्चे…
- रायपुर लाखेनगर गणेशोत्सव विवाद: भगवान गणेश की प्रतिमा पर आपत्ति, अश्लील डांस के आरोप में समिति संचालक पर FIR दर्ज…