
गरियाबंद: छुरा के मुड़ीपानी निवासी 19 वर्षीय जपसिंह की करैत सांप के काटने से मौत हो गई। आज सुबह सांप के काटने के बाद परिजन 108 आपातकालीन वाहन से छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां करीब एक घंटे के इंतजार के बाद भी इलाज के अभाव में युवक की अस्पताल में मौत हो गई।
इस मामले में मृतक की मां बिसाहीन कुमार और छोटे भाई अमर सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौके पर डॉक्टर के नहीं रहने के कारण इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गयी. परिजन अस्पताल में शव रखकर डॉक्टर की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गये।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी भूपेन्द्र साहू ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि तत्काल जांच कर कार्रवाई की जायेगी, लेकिन लाचार मां और भाई अस्पताल के सामने अनशन पर बैठ गये. लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। और मृतक के शव को पीएम के लिए ले जाने का विरोध करते रहे, लेकिन प्रशासन द्वारा असहाय परिजनों की सुध नहीं लेने के कारण अस्पताल और प्रशासन ने एम्बुलेंस से शव को पीएम के लिए ले जाया गया।