CG BREAKING : CM भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर लागए आरोप, प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर दिया बड़ा बयान…
रायपुर सोनु साहू : मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आज बालोद और राजनांदगांव जिले के दौरे के लिए रवाना हुए,,,
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर हुए हमले पर कहा
नक्सली हमला जो हुआ उसमे जांच होनी चाहिए पहले भी जो हमले हुए घटनाएं घटी है तो इस मामले में जांच करवानी चाहिए
आवास योजना को लेकर कहा
जो ये भाजपा वाले 16 लाख मकान नही बनाने के आंकड़े बता रहे है आवास योजना पर ,वो किस रिपोर्ट के अनुसार कह रह हैं
जनगणना नही होने पर कहा
जनगणना करवा नही रहे है ,,
16 लाख आंकड़े बताए है वो कम हो सकते है या ज्यादा भी हो सकते है वो तो जनगणना के बाद ही समझ आएगा ।
मेरा आरोप है भाजपा पर की पिछले 10 सालो में गरीबों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है शायद इसलिए जनगणना नही करा रहे है ।
भारतीय जनता पार्टी के लोग जो गांव गांव घूम रहे है उन्हे पहले मांग करना चाहिए की जनगणना हो ।
मैं कह रहा हु जनगणना करवाए।
त्रिपुरा मतदान पर कहा
मतदान होने दीजिए रिजल्ट आ जाएगा तो सबको पता चल जाएगा मैं वहा जा नही रहा हूं तो कुछ बयान देना सही नही होगा
जीएसटी को लेकर बयान पर कहां
2022 के बाद से हमे प्रतिवर्ष 6000 करोड़ का नुकसान हो रहा है
उत्पादक राज्य है हमारा और छत्तीसगढ़ को नुकसान हो रहा है इसके लिए रमन सिंह को माफी मांगनी चाहिए पूरे राज्य से
खबरें और भी…
- 7 करोड़ धान घोटाले पर अमित जोगी का हमला: चारभाठा केंद्र में चूहा खोज अभियान, नहीं मिला एक भी मुसवा, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप…
- जगदलपुर के लामनी बर्ड पार्क में विदेशी मेहमानों का आगमन, अफ्रीकन ग्रे तोता और ब्लू-एंड-गोल्ड मकाऊ को देखने उमड़ी भीड़…
- रायपुर के तिल्दा-नेवरा में सरकारी शराब दुकान से सनसनीखेज अपहरण, दो गाड़ियों में आए बदमाशों ने कर्मचारियों से मारपीट कर 4 को जबरन उठाया, भीड़ तमाशबीन बनी रही, VIDEO वायरल…
- Expansion of Raipur Municipal Corporation: 17 गांव जुड़ेंगे शहर से, सड़क-पानी-सीवरेज समेत मिलेंगी शहरी सुविधाएं…
- Raipur IND-NZ Match Ticket: रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के टिकट का आज होगा ऐलान, 23 जनवरी को भिड़ंत…





