
कानपुर. छठ पूजा के मौके पर पूर्वांचल भोजपुरी छठ समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में अश्लील नृत्य होता रहा. बाहर से आए बार बालाओं ने रात भर ठुमके लगाए. इस दौरान दर्शकों में जमकर मारपीट हुई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें – मां के सामने ही बेटी को इन बदमाशों ने छुआ, सरेआम सड़क पर की गुंडागर्दी…अब पुलिस की हिरासत में
मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पनकी नहर घाट पर हो रहे छठ महोत्सव का है. यहां पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्वांचल भोजपुरी छठ समिति ने आस्था से खिलवाड़ कर दिया. महोत्सव में आस्था के मंच पर बार बालाओं ने खूब ठुमके लगाए. वहां मौजूद लोगों ने उन पर नोट की बरसात भी कर दी.(Bar girls did dirty dance fiercely)
इसे भी पढ़ें – बहू के सामने नग्न होकर घूमता था ससुर, फिर बहू ने किया ऐसा काम, जिसे जानकार आप रह जायगे हैरान
मामला यहीं नहीं थमा और इस सब के बाद वहां मौजूद नोट उड़ाते लोगों में जमकर लात घूंसे भी चले. यह सब देखती पुलिस हमेशा की तरह अभी भी इस पूरे प्रकरण से अनजान बनी हुई है और प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.(Bar girls did dirty dance fiercely)