कंगना रनौत ने ब्रह्मास्त्र को लेकर डायरेक्टर करण पर साधा निशाना,कहा इससेअच्छी ईमानदार फिल्म नहीं बनाया जा सकता

रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर ऑडियंस और क्रिटिक्स की मिला-जुला रिस्पॉन्स आया है। अब इसी फिल्म को लेकर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली कंगना रनोट का रिएक्शन सामने आया है। सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए कंगना ने करण जौहर से लेकर अयान मुखर्जी तक पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अयान मुखर्जी को जीनियस बताने वालों को जेल में बंद कर देना चाहिए.(Kangana ranaut attack brahmastra)
अयान को जीनियस कहने को मजबूर करते हैं- कगंना
कंगना ने ब्रह्मास्त्र को दिए गए निगेटिव रिव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, जब आप झूठ बेचने की कोशिश करते हैं। करण जौहर हर शो में लोगों को रणबीर-आलिया को बेस्ट एक्टर्स और अयान मुखर्जी को जीनियस कहने को मजबूर करते हैं। लोग धीरे-धीरे इस झूठ पर विश्वास करने लगे। करण ने 600 करोड़ रुपए एक ऐसे डायरेक्टर को दिए, जिसने अपने करियर में एक भी अच्छी फिल्म नहीं बनाई
यह अच्छी ईमानदार फिल्म नहीं बना सकते- कगंना
कंगना ने आगे लिखा, अब उनकी गुटबाजी उन्हीं को ही काट रही है। बेबी PR से शादी, मीडिया को कंट्रोल किया, KRK को जेल, रिव्यू खरीदे और टिकट भी खरीदे। यह लोग सब कुछ बेईमानी से कर सकते हैं, लेकिन एक अच्छी ईमानदार फिल्म नहीं बना सकते हैं.(Kangana ranaut attack brahmastra)
कंगना ने दूसरी पोस्ट में लिखा, जो लोग अयान मुखर्जी को जीनियस कहें उसे सीधे जेल में डाल देना चाहिए। इस फिल्म को बनाने में 12 साल लगे। उन्होंने फिल्म के लिए करीब 400 से ज्यादा दिन तक शूट किया। 600 करोड़ रुपए जलकर राख हो गए। वहीं कंगना ने एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि ब्रह्मास्त्र की वजह से PVR और आइनॉक्स के इनवेस्टर्स को 800 करोड़ रुपए नुकसान हो गया है।
दुनियाभर की आठ हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को भारत की 5,019 स्क्रीन्स और ओवरसीज में करीब 3,894 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स स्टार स्टूडियो के पास हैं। 21 फॉक्स स्टार स्टूडियो के टाइटल से फॉक्स हटा दिया गया है। ऐसे में ब्रह्मास्त्र इस स्टूडियो के नए नाम के साथ रिलीज होने वाली पहली फिल्म है। वहीं फिल्म को वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो मोशन पिक्चर फिल्म द्वारा वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूट किया गया है। भारत की 5,019 स्क्रीन्स मिलाकर इसे ग्लोबली 8,913 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया।