ग्राम पंचायत लोहर्षि सरपंच के खिलाफ लाना था अविश्वास प्रस्ताव नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम को घेरा …….

शिवरीनारायण :- जांजगीर चाँपा जिले के पामगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत लोहर्षि में आज काँग्रेस सरपंच कविता नरेंद्र तिवारी के खिलाफ पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव बुलवाया था जिस पर एसडीएम करुण डहरिया ग्राम पंचायत लोहर्षि पहुँचे हुए थे जिस दौरान पंचों ने लोहर्षि के सचिव एसिक लाल पुरैना पर आरोप लगाते हुए कहाँ की एसिक लाल पुरैना ने कोरा रजिस्टर में हम 19 पंचों की साइन ले ली फिर पंचों ने एसडीएम करुण डहरिया से पूछताछ की तो कहाँ की पीठासीन अधिकारी तहसीलदार पामगढ़ ने फोन कर अपनी तबियत खराब होने की जानकारी दी जिस कारण अविश्वास प्रस्ताव को आगामी आदेश तक टाल दिया गया
जिससे गुस्साए पंचों एवं ग्रामीणों ने पंचायत भवन के अंदर ही हंगामा शुरू कर दिया और एसडीएम पामगढ़ करुण डहरिया को चारों तरप से घेर लिया और एसिक लाल सचिव एसडीएम करुण डहरिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहाँ की काँग्रेस सरपंच होने के नाते आप उसे बचाना चाहतें हैं और उस पर अविश्वास प्रस्ताव विधिवत करवाना नही चाह रहे हैं जिससे ऐसा खेल रचा गया हैं पंचों ने पीठासीन अधिकारी तहसीलदार का तबियत बिगड़ने की बात को जान बूझकर काँग्रेस सत्ता का पॉवर का दबाब में ऐसा करना बताया , पंचों ने यहाँ तक कह दिया की अधिकारी बिक चुके गए हैं, पंचायती राज अधिनियम को तारतार कर दिया जबकि एसडीएम खुद नियोक्ता होते हैं पीठासीन अधिकारी की तबियत खराब होने के बाद एसडीएम खुद चुनाव करवा सकते थे परंतु एसडीएम ने सत्ता के दबाव में आकर चुनाव को टाल दिया …….
वहीं पंचों ने काँग्रेस सरपंच कविता नरेंद्र तिवारी पर आरोप लगाया कि वो पंचों से मारपीट करते हैं पंचायतों की जानकारी नही देते फर्जी प्रस्ताव के काम करते हैं,
पंचों एवं ग्रामीणों ने स्पष्ठ कहाँ हैं कि कविता नरेंद्र तिवारी गुंडा पाले हुए हैं हम ऐसे सरपंच को नही चाहतें
इन्ही सब वजह से पंच एवं ग्रामीण ने आने वाले विधानसभा चुनाव में काँग्रेस को वोट नही देने की बात कहीं हैं, यह बात ही नही पंचों एवं ग्रामीणों का गुस्सा हैं, कहीं लोहर्षि की घटना प्रदेश के विपक्ष को एक बैठें बिठाए मुद्दा न दे बैठें !