छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
आम आदमी की रसोई का बजट गड़बड़ाया, टमाटर के बाद..अब प्याज का दाम बड़ा,

रायपुर। टमाटर के बाद प्याज ने आम जनता को परसान कर दिया है। बता दें कि सब्जियों के दाम में गत सप्ताह से लगातार आ रहे अचानक उछाल से आम आदमी की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। टमाटर के भाव तो अब दो दिन में प्याज के भाव में 30 प्रतिशत वृद्धि होने से यह भी रसोई का बजट बिगाड़ेगा, जो गृहणियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। प्याज के दाम बढ़ने का कारण इसकी आवक कम और मंडियों में चल रहे छुटपुट अवकाश को बताया जा रहा है।