
गोरखपुर के गुलरिहा थाना इलाके के एक गांव में युवती ने शनिवार दोपहर में मंगेतर से व्हाट्सएप पर चैटिंग के बाद कुंडी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. युवती की शादी 9 फरवरी को तय थी. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही युवती के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल डुमरी नंबर दो के बंगला टोला निवासी श्रीकांत यादव, परिजनों के साथ गुजरात के बड़ोदरा में रहते हैं. वह वहां पर ठेकेदारी करते हैं. बेटी बिंदिया (23) की शादी एक वर्ष पूर्व गीडा थाना क्षेत्र के बोक्टा निवासी संतराम यादव के पुत्र चंद्रजीत के साथ तय की थी. 9 फरवरी को शादी होनी थी.
You never loved me: शादी की तैयारी के लिए श्रीकांत, परिवार के साथ गुजरात से 18 जनवरी को घर आए थे. शनिवार को श्रीकांत अपने परिजनों के साथ कपड़े की खरीदारी करने गए थे, जबकि बेटा शादी का कार्ड बांटने. युवती की मां गांव में दूसरे मकान पर शादी की तैयारी में व्यस्त थीं.
इसे भी पढ़ें – CG: कोंग्रेसी नेता के सुने मकान में 15 लाख की चोरी, पीछे के रास्ते से एग्जॉस्ट फैन को उखाड़कर घुसे थे अंदर
इसी दौरान युवती, कमरे का दरवाजा बंदकर छत की कुंडी में दुपट्टा से गले में फंदा लगाकर झूल गई. दोपहर साढ़े 3 बजे परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो आनन-फानन उसे नीचे उतार कर भटहट सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि दोपहर में युवती का मंगेतर उसके व्हाट्सएप पर चैटिंग के जरिए बात कर रहा था. इस दौरान कई बार कॉल भी किया. चैटिंग में युवती ने लिखा है कि ‘मुझे नहीं पता था कि आप ऐसे निकलोगे, भगवान करें आप को मुझसे अच्छी मिले, आप ने सिर्फ टाइम पास किया मेरे साथ, बस आप को मुझसे प्यार ही नहीं था कभी.
इसे भी पढ़ें – CG: नौकरी दिलाने का लालच देकर युवती से पूरी की हवस, कई दिनों तक साथ मे घुमाता रहा और लडक़ी के साथ संबंध बनाता रहा
दूसरी चैट में युवती ने लिखा, ‘मैं अब उस घर में कैसे आऊंगी, कैसे रहूंगी, अब मैं नहीं रह पाऊंगी उस घर में, आप को कोई फर्क नहीं पड़ता हमारी शादी हो या न हो तो मैं अकेले नहीं रह पाऊंगी अब.’ अंतिम चैट उसने लिखा है कि ‘बहुत गलत किया आपने.’
You never loved me: दूसरी तरफ युवती के परिजनों का कहना है कि मंगेतर की ओर से भेजे गए संदेश को उसने डिलीट कर दिया था. बताया जा रहा है कि शादी तय होने के बाद युवक और युवती हाल ही में मुंबई स्थित साईं बाबा मंदिर घूमने भी गए थे. बताया जा रहा है कि युवती के पिता श्रीकांत यादव ने मंगेतर के खिलाफ तहरीर दी है.
खबरें और भी…
- “धमतरी में प्लेटिना बाइक सवार युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 1.5 किलो गांजा और बाइक जब्त की”…
- “लगातार बारिश से रायगढ़ में केलो डैम के 4 गेट खोले गए, नदी का जलस्तर बढ़ा, कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित”…
- “जांजगीर-चांपा में घर में घुसा चार फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू और छोड़ा क्रोकोडायल पार्क में”…
- मंत्रिमंडल विस्तार पर सियासी घमासान: दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर बस्तर उपेक्षा का लगाया आरोप, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने दिया पलटवार…
- बिलासपुर में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई: 44 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, हाईकोर्ट में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ताहाल व्यवस्था पर सुनवाई…