छत्तीसगढ़ में बिहान के माध्यम से सशक्त हो रही हैं महिलाएं : मंजूलता टंडन

पामगढ़ । पामगढ़ विकासखंड के प्रत्येक ग्राम मे महिला ग्राम संगठन बिहान की बहनों द्वारा इस साल वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ जिसमे मुख्यातिथि के रूप भाजपा नेत्री मंजूलता टंडन सभी ग्राम में शामिल हुई, हर ग्राम में बड़ी संख्या में बिहान बहनों की उपस्थिति रही ।
मंजूलता टंडन ने कहा कि राज्य की बिहान योजना की शुरुआत बहुत पहले से हो चुकी हैं। लेकिन ग्रामीण स्तर पर महिला समूहों का यह अधिवेशन व आमसभा पहली बार हो रही है। प्रदेश में बिहान का यह स्वरूप पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी की देन है, जो महिलाओं को सशक्त बनाने का काम कर रही है।
जिसमें राज्य आजीविका मिशन के तहत समूहों को कम से कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाहते हैं। बिहान के माध्यम से समूह की बहनों को कम ब्याज में लोन देकर सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। गांव की महिलाएं अगरबत्ती, मोमबत्ती, मिर्च-मसाले, आइस्क्रीम, जूस, दोना पत्तल, गाैठान में खाद बनाना जैसे अनेक कार्य कर आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है।
पिछले दिनों बिहान बहनों के 5 मांगो को लेकर पामगढ़ में चल रहे 5 दिवसीय धरना प्रदर्शन को भाजपा नेत्री मंजूलता टंडन ने समर्थन दिया और बहनों के साथ आवाज बुलंद किए साथ ही राज्य सरकार से निवेदन किए इनकी जो वाजिब मांगे है उसे पूरा करे ।
मंजूलता टंडन पिछले कई दिनों से बिहान बहनों के गांव गांव में चल रहे वार्षिक अधिवेशन में भाग ले रही इस क्रम में ग्राम तनौद, धरदेई, देवरी, बिलारी, पेंड्री, कोसीर, सिंघुल, भिलौनी, सिर्री, खरगहनी, मेउ, कुटराबोड, डुडगा, चेउडीह, पकरिया, डोंगाकोहरौद, केसला, बोरसी, भदरा, चंडीपारा और पामगढ़ में शामिल होकर बिहान बहनों की आवाज बनी ।
खबरें और भी…
- CG News: CBI की बड़ी कार्रवाई, रावतपुर सरकार मेडिकल कॉलेज के, डायरेक्टर समेत 6 गिरफ्तार…
- CG News: भारी बारिश के चलते, जगदलपुर में स्कूल बंद…
- CG Weather: मौसम विभाग ने इन इलाकों में किया, भारी बारिश की अलर्ट जारी…
- CG News: स्टंटबाज़ों ने कब्ज़ा किया नया रायपुर, रफ़्तार के खेल में उड़ रहा कानून, स्मार्ट सिटी या स्टंट सिटी?
- CG NEWS: 200 अफसरों का हुआ ट्रांसफर, GST विभाग में बड़ा बदलाव…