नागिन का ‘प्यार’ पाने के लिए दो किंग कोबरा में हुई 5 घंटे तक भयंकर लड़ाई, देखे वीडियो ……

मेटिंग सीजन के करीब-करीब तीन महीने गुजर जाने के बाद दो नागों के बीच भयंकर लड़ाई हुई, क्योंकि वह एक नागिन को इम्प्रेस करना चाहते थे. किंग कोबरा जंगल में मौजूद नागिन को अपने ओर आकर्षित करने के लिए फुंफकार मार रहा था, ताकि उसके सुंगध को सूंघकर नागिन उसके करीब आए. हालांकि, उससे पहले एक और किंग कोबरा वहां आ पहुंचा और फिर दोनों के बीच जंग शुरू हो गई. नागिन की मौजूदगी में ही दो नाग आपस में भिड़ पड़े ताकि उनमें से कोई एक ही किंग कोबरा उसके साथ समय गुजारे.
देखे वीडियो ……
जंगल में आपस में भिड़े दो किंग कोबरा
भारत के जंगल में किंग कोबरा की भरमार है और विदेशों से लोग इस पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए आते हैं. नाग और नागिन की एक घटना को कैमरे में कैद करने के बाद इसे डिस्क्राइब करते हुए यूट्यूब पर अपलोड किया गया. लोग इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि फीमेल किंग कोबरा को इम्प्रेस करने के लिए काफी देर तक एक मेल किंग कोबरा फुंफकार मारता रहा, लेकिन तभी वहां एक और मेल किंग कोबरा आ पहुंचता है. दोनों ही मेल किंग कोबरा आपस में ही भिड़ जाते हैं और करीब 5 घंटे तक दोनों के बीच तकरार होती है. दोनों लड़ते-लड़ते काफी दूर तक चले जाते हैं.