ब्रेकिंग :- व्हाट्सएप नंबर पर भाई ने बताया दहेज प्रताड़ना से बहन की मौत के 11 माह बाद भी पुलिस नहीं लिख रही एफआईआर, डीजीपी ने तत्काल पसान टीआई को किया सस्पेंड।

रायपुर 4 फरवरी। डीजीपी डीएम अवस्थी ने समाधान कार्यक्रम में टीआई अभय सिंह की शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कोरबा जिले के पसान थाना अंतर्गत इमरान खान ने समाधान कार्यक्रम के व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत की थी कि उसकी बहन की दहेज प्रताड़ना से मौत हुयी है। जिसकी शिकायत करने के एक साल बाद भी उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है। डीजीपी ने शिकायतकर्ता से वीडियो कॉल कर पूरे मामले को सुना। मृतका के भाई ने बताया कि वह एक साल से भटक रहा है लेकिन उसकी मृत बहन को न्याय नहीं मिल रहा है। इसके बाद डीजीपी ने तत्काल कोरबा एएसपी को फोन कर मामले की जानकारी ली। एएसपी ने बताया कि टीआई अभय सिंह ने पूरे मामले में लापरवाही बरती है और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी नहीं दी। इस पर अवस्थी ने पसान टीआई अभय सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबन के आदेश जारी कर दिये। डीजीपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
कांकेर के देवेश को एसपी से मिली कान की मशीन, एक दिन पहले ही डीजीपी से लगायी थी गुहार।
कांकेर निवासी देवेश को एसपी एम आर अहीरे ने कान की मशीन उपलब्ध करा दी है। उल्लेखनीय है कि देवेश ने समाधान कार्यक्रम में एक दिन पहले ही बताया था कि उन्हें कम सुनायी देता है। उन्हें कान की मशीन दिलवा दी जाये। डीजीपी ने कांकेर एसपी को निर्देश दिये थे कि देवेश को कान की मशीन उपलब्ध करा दी जाये। दुर्ग निवासी प्रमोद वर्णवाल ने शिकायत भेजी कि उनकी दुकान में काम करने वाले पूर्व कर्मचारी उनको और परिवार को गंदे मैसेज भेजते हैं जिस पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। समाधान सेल से फोन जाने पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली गयी। गुढियारी निवासी नरेश देवांगन ने बताया कि कुछ लोगों ने उनका मोबाईल छीन लिया था। जिसकी शिकायत समाधान कार्यक्रम में की थी। उसके बाद गुढियारी थाना के स्टाफ के द्वारा उनका मोबाईल ढूंढकर उन्हें दे दिया गया है।