छात्रा ने 6वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी मामले में बड़ा खुलासा, अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देता था आरोपी युवक इसलिए उठाया घातक कदम

जिस छात्रा ने 6वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की थी उस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की युवक छात्रा का अश्लील फोटो पा गया था। इस फोटो को लेकर दोनों के बीच लगातार झगड़ा हो रहा था।
इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो भी वायरल हुआ था। घटना के बाद परिजन भी हैरान रह गए थे।
मगर अब इस मामले में जो खुलासा हुआ है, वह हैरान कर देने वाला है। असल में लड़की को उसका दोस्त परेशान कर रहा था। उसने लड़की के अश्लील फोटो हासिल कर लिए थे। इन्हीं फोटो को वह वायरल करने की धमकी दे रहा था। इस वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद लड़की ने खुदकुशी कर ली। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक समीर(18) को सुबह गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया समीर और नाबालिग छात्रा पहले से ही एक दूसरे से परिचित थे। इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर करने की वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी से परेशान होकर लड़की ने खुदकुशी की है। समीर के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया है और पूछताछ की जा रही है। आरोपी समीर पिछले कुछ महीने से लड़की को जानता था।
वो उसके ही मोहल्ले में रहता है। आरोपी समीर पिछले कुछ महीने से लड़की को जानता था। वो उसके ही मोहल्ले में रहता है। बताया गया कि बीते दो-चार दिनों से समीर और छात्रा के बीच विवाद चल रहा था। इस परिस्थिति में खुद को फंसा हुआ पाकर छात्रा ने खुदकुशी करने जैसा कदम उठा लिया।
समीर और नाबालिग छात्रा पिछले कई महीनों से एक दूसरे से सोशल मीडिया पर जुड़े थे। अक्सर मिला भी करते थे। ये भी बताया गया है कि छात्रा सुसाइड करने से पहले समीर से मिली भी थी। आरोपी लड़की के महोल्ले में रहता है। अपना खर्चा चलाने के लिए वह सोफा बनाने का काम करता था।
Girl student committed suicide: अधिक खून बह जाने के कारण छात्रा की मौत हो गई थी। उस पास के अस्पताल में भी ले जाया गया था। मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिक खून बह जाने के कारण छात्रा की मौत हो गई थी। उस पास के अस्पताल में भी ले जाया गया था। मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बहन ने कहा था-पता नहीं क्या हुआ
घटना के बाद मीडिया ने स्टूडेंट के परिजनों से बातचीत की थी। स्टूडेंट अपने रिश्तेदारों के घर रहा करती थी। इस छात्रा के पिता बस्तर में रहते हैं ,वहां से उन्होंने बेटी को पढ़ने के लिए रायपुर में अपने रिश्तेदारों के घर भेजा था। छात्रा यहां अपनी फूफी के पास रह रही थी।
छात्रा की कजिन ने बताया कि उस को किसी बात से कोई परेशानी नहीं थी, ना ही कभी उसने कोई ऐसी बात शेयर की, जिससे ऐसा लगे कि वह परेशान है। सोमवार सुबह सब कुछ ठीक था, वह स्कूल गई हुई थी और वापस लौटते हुए दोपहर के समय उसने यह कदम उठा लिया। परिजन ने बताया कि छात्रा के पास मौजूद आईडी कार्ड को देखकर कुछ लोगों ने घर में कॉल करके इस घटना की जानकारी दी थी। कक्षा 9वी में पढ़ने वाली स्टूडेंट अपने माता-पिता की सबसे बड़ी बेटी थी। उस के तीन छोटे भाई हैं।
Girl student committed suicide: सोमवार को राजधानी रायपुर में स्कूल की एक छात्रा सोमवार दोपहर निर्माणाधीन इमारत की छठी मंजिल से कूद गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। लड़की को कूदते देख लोग उसे नीचे उतरने के लिए समझाते रह गए, लेकिन लड़की नहीं मानी। 16 साल की छात्रा संतोषी नगर के सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। छात्रा जब कूदी, वह स्कूल की ड्रेस पहने थी।
ख़बरें और भी…
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी