CG BREAKING : CM भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर लागए आरोप, प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर दिया बड़ा बयान…

रायपुर सोनु साहू : मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आज बालोद और राजनांदगांव जिले के दौरे के लिए रवाना हुए,,,
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर हुए हमले पर कहा
नक्सली हमला जो हुआ उसमे जांच होनी चाहिए पहले भी जो हमले हुए घटनाएं घटी है तो इस मामले में जांच करवानी चाहिए
आवास योजना को लेकर कहा
जो ये भाजपा वाले 16 लाख मकान नही बनाने के आंकड़े बता रहे है आवास योजना पर ,वो किस रिपोर्ट के अनुसार कह रह हैं
जनगणना नही होने पर कहा
जनगणना करवा नही रहे है ,,
16 लाख आंकड़े बताए है वो कम हो सकते है या ज्यादा भी हो सकते है वो तो जनगणना के बाद ही समझ आएगा ।
मेरा आरोप है भाजपा पर की पिछले 10 सालो में गरीबों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है शायद इसलिए जनगणना नही करा रहे है ।
भारतीय जनता पार्टी के लोग जो गांव गांव घूम रहे है उन्हे पहले मांग करना चाहिए की जनगणना हो ।
मैं कह रहा हु जनगणना करवाए।
त्रिपुरा मतदान पर कहा
मतदान होने दीजिए रिजल्ट आ जाएगा तो सबको पता चल जाएगा मैं वहा जा नही रहा हूं तो कुछ बयान देना सही नही होगा
जीएसटी को लेकर बयान पर कहां
2022 के बाद से हमे प्रतिवर्ष 6000 करोड़ का नुकसान हो रहा है
उत्पादक राज्य है हमारा और छत्तीसगढ़ को नुकसान हो रहा है इसके लिए रमन सिंह को माफी मांगनी चाहिए पूरे राज्य से
खबरें और भी…
- CG Weather: मौसम विभाग ने इन इलाकों में किया, भारी बारिश की अलर्ट जारी…
- CG News: स्टंटबाज़ों ने कब्ज़ा किया नया रायपुर, रफ़्तार के खेल में उड़ रहा कानून, स्मार्ट सिटी या स्टंट सिटी?
- CG NEWS: 200 अफसरों का हुआ ट्रांसफर, GST विभाग में बड़ा बदलाव…
- CG NEWS: महीने के इस तारीख तक नहीं कराया ई-केवायसी तो हो जाएंगे, 30 लाख राशन कार्ड ब्लॉक…
- CG NEWS: 15 थाना प्रभारी का हुआ तबादला, पढ़े पूरी खबर…