
नवापारा राजिम । मार्च का महीना यानि परीक्षा का मौसम ।मार्च महीने में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस आता है – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का। जो कि नारी शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण दिवस है । नारी शक्तियों के द्वारा इसे पूरे विश्व में बड़े ही जोश के साथ मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ के पावन नगरी नवापारा में अग्रवाल नवजागरण महिला मंडल ने इस दिवस को कुछ अलग ही मायने दिया । नगर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की 40 निर्धन छात्राओं की परीक्षा फ़ीस उपलब्ध कराया ।
ये होनहार लड़कियाँ जो आगे चलकर डॉक्टर, अफ़सर और बहुत सी ऊँचाइयों को छू सकती है उनमें आकाश की ऊंचाइयों को छूने की क्षमता है, लेकिन आर्थिक समस्या की वजह से उनके सपने पूरे नहीं हो पा रहे थे ।अभी उनमें कल्पनाओं के पंख बाकी है । इस योगदान में गर्ल्ज़ हाई स्कूल की प्रिन्सिपल सरिता नासरे , अग्रवाल नवजागरण महिला मंडल का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।