पूल के पास खेल रही थी बच्ची, एकाएक हुआ कुछ ऐसा, सांसें रोक देने वाला Video हो रहा वायरल……

जिंदगी में कब क्या हो जाए, भरोसा नहीं किया जा सकता। सावधानी हटी और दुर्घटना घटी की उदाहरण इन्हीं हादसों को देखकर दिया जाता है। खासकर छोटे बच्चे जो दूसरे पर निर्भर रहते हैं, उनके लिए बेहद सावधानी रखनी चाहिए अन्यथा अनहोनी हो सकती है।
ऐसी ही एक अनहोनी होते होते बची जब एक छोटी सी बच्ची खेलते खेलते पूल के पास गई और उसमें जा गिरी। नन्ही सी बच्ची जो तैरना नहीं जानती थी, खेलते खेलते उस वक्त पूल में जा गिरी जब कोई उसकी निगरानी नहीं कर रहा था। फिर जो हुआ, उसे देखकर सोशल मीडिया का यूजर खौफ में आ गया है। ये वीडियो वायरल हो रहा है
https://www.instagram.com/p/CZXdrMdKqeG/?utm_source=ig_web_copy_link
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक्सप्लोर नामक यूजर ने पोस्ट किया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घर में एक छोटी सी बच्ची पूल के पास घूम रही है। वहीं नजदीक उसका भाई बैठा है और पिता आराम रहा है। बच्ची खेलते खेलते पूल के पास जाती है औऱ उसमें उतर जाती है। लेकिन बच्ची तैरना नहीं जानती है और इसीलिए वो बचने के लिए हाथपैर मारने लगती है। संयोग से उसी वक्त उसका भाई देखता है औऱ पिता भागकर आता है और उसे पानी से निकाल लेता है। बच्ची की जान बच जाती है लेकिन वीडियो देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं।
वीडियो देखकर लोग बच्ची के मां बाप को दोषी मान रहे हैं औऱ कह रहे हैं कि छोटे बच्चों वाले घर में पूल को बंद कर देना चाहिए।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये वीडियो जानबूझकर बनाया गया है और बच्ची एक एक्टर है। चलिए एकबारगी मान लिया जाए कि बच्ची भले ही एक्टर है लेकिन ये हादसा किसी के साथ हो सकता है और ये सबक है उन लोगों के लिए जो छोटे बच्चों को ऐसे अकेला छोड़ देते हैं।