जनपद पंचायत की आड़ में अवैध रूप से बनाए अवैध रूम में हो रहा अनैतिक कार्य

जनपद पंचायत के काम्प्लेक्स आकांक्षा डेलिनीड्स के पीछे रूम में कट्टे की नोक पर लूटने का इरादा नाकामयाब
धमतरी – आपको बता दें पूरा मामला जनपद पंचायत धमतरी के व्यवसायिक परिसर के पीछे अवैध रूप से बनाए रूम का है जहा कट्टे की नोक पर एक नाबालिग समेत बालिग लड़के को लूटने के मकसद से कट्टे धारी गैंग कट्टे की नोक पर पैसा एठने का इरादा था
मामला पैसे के लेनदेन का है जिसमें एक युवक द्वारा पैसा एक युवती को दिया गया था जिसको लौटने के लिए युवक फोन पर वापसी के लिए बोलत है लेकिन पैसे देनेवाले युवक को जनपद परिसर के आकांक्षा डेलिनीड्स के दुकान के पीछे सुट्टा मारने के लिए बनाया गया एक कमरे में युवती के लड़के दोस्तों की गैंग कट्टे की नोक में रख कर और पैसे की डिमांड करने का अंदाज लगाया जा रहा है।
मामले की सूचना पर रुद्री सिविल लाइन मौके पर आकर सभी को थाने ले जाकर पूछताछ जारी है आपको बता दें कि मामले में संलिप्त सभी युवक और युवती में कुछ नाबालिग भी शामिल हैं जो पॉलिटेक्निक कॉलेज रुद्री के बताए जा रहे हैं