
उत्तरकाशी: पिछले सोलह दिन से जिले के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के प्रयास में मंगलवार शाम को सफलता मिली, जब बचाव पाइप डालने का काम पूरा होने के करीब एक घंटे बाद पहले मजदूर को बाहर लाया गया। पहले श्रमिक को बाहर लाए जाने के तुरंत बाद पहले से तैनात एंबुलेंस के जरिये निकटवर्ती चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां जहां 41 बिस्तरों का एक अलग वार्ड बनाया गया है l। बचाव कार्य में लगे विभिन्न एजेंसियों के कर्मी शेष मजदूरों को भी सुरक्षित बाहर लाने के काम जुटे हैं।