
गरियाबंद: गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के ग्राम रवेली के रहने वाला जवान राजेश कुमार ध्रुव एन्टी नक्सल ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गया जो सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन 209 में पदस्थ था। राजेश जो है अगस्त माह में घर आया था और काफी दिनों तक रुके हुए थे।
घर में दो भाई और एक बहन है राजेश घर का छोटा बेटा था जो कुछ साल पहले ही सीआरपीएफ में गया था, जवान झारखंड मे पदस्थ था। जो एक आईडी ब्लास्ट चपेट में आने से शहीद हो गया हैं जिसका पार्थिव शरीर शुक्रवार को ग्राम रवेली में आना था वहीं किसी कारण से शहीद का स्व नहीं पहुंच पाये हैं।
पूरे परिवार सहित गांव में मातम छाया है। दो साल पहले ही जवान का शादी हुई थी और अभी उसकी पत्नी गर्भवती भी बतायी जा रही है। अंचल में शहीद जवान को सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दी जा रही है।शहीद जवान का पार्थिव शरीर जो है कल गृह ग्राम रवेली पहुंचेंगे।