अवैध शराब बिक्री करते ग्राम पासीद से आरोपी गिरफ्तार,आरोपी के कब्जे से 22 पाव देशी प्लेन शराब सीलबंद जप्त

वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध जुआ, सटटा, शराब पर लगातार कार्यवाही के निर्देश पर एवं चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरिश कुमार साहू के नेतृत्व में चौकी करहीबाजार पुलिस द्वारा आरोपी पुरूषोत्तम साहू पिता शत्रुहन साहू उम्र 20 वर्ष साकिन अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार भाटापारा (छ0ग0) को ग्राम पासीद में डबरी तालाब के पास घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब बिक्री करते एक काले रंग की जुट बैग अंदर 22 पांव देशी प्लेन शराब कुल 3.960 बल्क लीटर कीमती 1760/रू. एवं बिक्री रकम 300/रू. मिलने पर आरोपी पुरूषोत्तम साहू को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई.(Accused arrested from village)
read also-आमिर खान के घर से बरामद हुए 17 कारोड़ पाँच ट्रक भरे थे नोट ,जाने पूरा मामला
नाम आरोपी – पुरूषोत्तम साहू पिता शत्रुहन साहू उम्र 20 वर्ष साकिन अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार भाटापारा (छ0ग0)
जप्ती- एक काले रंग की जुट बैग अंदर 22 पांव देशी प्लेन शराब कुल 3.960 बल्क लीटर कीमती 1760/रू. एवं बिक्री रकम 300/रू.
इस कार्यवाही में प्र.आर. संतकुमार बिंझवार, संतोष प्रसाद साहू, आरक्षक-योगेन्द्र साहू, वेदप्रकाश मरावी का विशेष योगदान रहा.(Accused arrested from village)