
राजिम राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सेजेस राजिम में प्रयागराज विज्ञान-गणित क्लब के तत्वाधान में वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता युवा वैज्ञानिक डॉ राजन कुमार रहें। वेबिनार का संयोजन क्लब प्रभारी समीक्षा गायकवाड़ ने किया। प्रभारी मैडम ने बताया कि विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करने, विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विद्यालय में वेबिनार आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में सेवारत प्रोफेसर डॉ राजन द्वारा ‘ विज्ञान और प्रौद्योगिकी : विद्यार्थी जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण ‘ विषय पर व्याख्यान दिया गया।
डॉ राजन को चौथे ब्रिक्स यंग साइंटिस्ट कॉन्क्लेव 2019 , रियो डी जेनेरियो ब्राजील में युवा वैज्ञानिक अवार्ड ,भारत सरकार द्वारा डॉ. राममूर्ति बेस्ट पेपर अवार्ड , गांधीवादी युवा तकनीकी नवाचार , अमित गर्ग मेमोरियल रिसर्च अलंकरण आदि से सम्मानित किया जा चुका है । डॉ राजन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान के जरिए नवीन तकनीकी का आविष्कार संभव हुआ है लेकिन विज्ञान के साथ-साथ हमें मानवतावादी दृष्टिकोण को अपनाना चाहिए। विज्ञान का प्रयोग हमेशा समाज के विकास और भलाई के लिए ही करना चाहिए।
अध्ययन के दौरान एकाग्रता और अनुशासन से सीमित समयावधि में अधिकाधिक सीखना संभव हो सकता है। वेबिनार में छात्र – छात्राओं ने विषय तथा कैरियर से संबंधित प्रश्न पूछे। कक्षा आठवीं की छात्रा श्रेया ठाकुर ने पुछा कि ” मैं बड़े होकर एमबीबीएस करना चाहती हूँ मुझे किस तरह पढ़ाई करनी चाहिए? कक्षा छठवीं के निखिल पवार ने कहा कि मुझे बड़े होकर जेईई परीक्षा में सफल होने के लिए कैसी रणनीति बनानी होगी? इसी प्रकार छात्रा महिमा साहू , देविका देवांगन , निहारिका साहू ने युवा वैज्ञानिक से अपने शंकाओं के समाधान पर चर्चा की।
वेबिनार के सफल आयोजन में व्याख्याता/ एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा, कमल सोनकर, शिक्षिका कंचन चंद्राकर, जमील अहमद की विशेष सहभागिता रही। वैज्ञानिक द्वारा उद्बोधन व संगोष्ठी से विद्यार्थियों में खासा उत्साह और हर्ष देखा गया। वेबिनार सेजेस के अतिरिक्त अन्य शास. उ. मा. वि. पोंड़ की व्याख्याता कुमुदनी साहू व छात्र – छात्राओं ने हिस्सा लिया। वेबिनार का संचालन व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य द्वय संजय एक्का, बी. एल. वर्मा , उपप्राचार्य बी.एल. ध्रुव, वरिष्ठ व्याख्याता आर. के यादव, एम. के चंदन, एम. एल. सेन , विक्रम सिंह ठाकुर, प्रधानपाठक ए.जी गोस्वामी, संकुल समन्वयक सुभाष शर्मा, संतोष सूर्यवंशी, गोपाल देवांगन, व्यायाम शिक्षिका शिखा महाड़िक ,एन एल साहू , पी एल ठाकुर, एन आर साहू, राकेश साहू, वि. सहा. शि. अंजू प्रेम मार्कण्डे ,अंगेश गेंग्ले, कैलाश साहू, व्याख्याता साक्षी जपे, प्रणिती चंद्राकर, मोनिका मालवीय, नारायण साहू ,नेहा सिंह, जितेंद्र साहू, योगिता देवांगन, नीता यादव, दीपक कुमार, पुनेश्वर साहू, पुणेन्द्र बाघमार , उपासना भगत, पिंकी तारक आदि उपस्थित रहें।
ख़बरें और भी…
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी