
रायपुर: राजधानी सिहावा रोड़ में एक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक बुजुर्ग को पुलिस की गाडी ने ठोकर मार दी। मामलें में पीड़ित के बेटे ने बताया कि सुबह 10 से 11 बजे के बीच एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को ठोकर मार दी। जिसके बाद पुलिस की गाडी चलाने वाला चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया।

मामलें की जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं मिली है क्योंकि पीड़ित पक्ष तेलीबांधा थाने में जा रहा है। लेकिन थाना प्रभारी ने ना होने पर पीड़ित पक्ष की थाने में शिकायत नहीं ली गई। पीड़ित के कंधे में फ्रेक्चर और सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस वाहन द्वारा हिट एंड रन की वारदात में चालक का कोई पता नहीं लग पाया है।