छत्तीसगढ़

यूपीएससी परीक्षा के बारे में परीक्षार्थियों को पूरी जानकारी देने और उनके सवालों के समाधान के लिए रायपुर शहर में टॉपर्स टॉक का आयोजन

रायपुर के दीन दयाल ऑडिटोरियम में शुरू हुई टॉपर्स टॉक यूपीएससी की 2022 सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर इशिता किशोर के साथ सेकेण्ड टॉपर गरिमा लोहिया और नौवाँ स्थान प्राप्त करने वाली कनिका गोयल आज रायपुर में बड़ी संख्या में छतीसगढ़ के प्रतियोगी मौजूद थी वही इस कार्याक्रम को छतीसगढ़ के राजगीत के साथ शुरू की गई टापर्स टॉक

ईसी बिच कलेक्टर ने कहा इस टॉक का उद्देश छतीसगढ़ से अधिक से अधिक प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित करना और उनकी अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करना ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में माहौल बनता है कलेक्टर ने सभी टॉपर्स का छतीसगढ़ शासन की ओर से स्वागत किया ।

आपको बता दे की आईपीएस प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि टॉपर्स से आप सबको खूब जानकारी मिलेगी। इस परीक्षा के लिए लगन और समर्पण की ज़रूरत है । विस्तृत सिलेबस को जानना, दृढ़ निश्चय बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती होती है। वही एसएसपी ने नकारात्मक बातों और लोगो से बचने और अनुशासन के साथ पढ़ाई कर तैयारी करने की सलाह प्रतिभागियों को दी। ईशिता किशोर यूपीएससी टॉपर ने अपने अनुभव साझा किए। ईशिता ने बताया की पहले दो प्रयास में वे असफल रहीं पर अपनी ग़लतियों को ढूँढा और उनको सुधारकर लगातार तैयारियाँ की।

टापर्स टाक इशिता किशोर, रैंक 1, UPSC 2022 में मैने परीक्षा के पहले सभी पहलुओं के गुण दोष देखे. मुझे सिविल सर्विसेज एक डायनेमिक कैरियर लगा जहां चुनौतियां भी थीं. पहले दो अटेंप्ट में मै प्रीलिम्स भी क्लीयर नहीं कर पाई. मैने अपनी गलतियों को खोजा और गलतियों को ढूंढने से सुधार हुआ कंसिस्टेंट रहना सबसे जरूरी है. मुझे पता था कि परीक्षा देना ही है. पहले फेल हुए तो इसका मतलब ये नहीं कि आगे सफल नहीं हो सकते अनुशासन सबसे जरूरी है जब जो डिसाइड किया है उसे करना ही है. जब जो करें उसमें 100% दें.

आपको ये भी बता दे की 2022 की परीक्षा में 17वीं रैंक पाने वाले अविनाश कुमार, छत्तीसगढ से सर्वोच्च रैंक पाने वाले अभिषेक चतुर्वेदी और 2021 की परीक्षा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रखर चंद्राकर भी इन टॉपर्स के साथ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button