
कांकेर/ खिलेश्वर नेताम: छत्तीसगढ़ के मशहूर रैप सिंगर एप्पी राजा के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है। एप्पी राजा बेटी के पिता बने हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी। इस तस्वीर में एप्पी राजा अपनी नवजात बच्ची को गोद में लिए हुए हैं। एप्पी के इस पोस्ट के बाद उनके तमाम चाहने वाले उन्हें इस खुशखबरी के लिए बधाई दे रहे हैं। एप्पी पहली बार पिता बनने से काफी खुश हैं। तकरीबन एक साल पहले उनकी लव मैरिज हुई थी, उनकी पत्नी का नाम रानी चांडक है।
प्रदेश के एक मात्र पॉपुलर रैप सिंगर एप्पी राजा के गाने आए दिनों वायरल होते रहते है। चेतन चाण्डक उर्फ एप्पी राजा हमारे प्रदेश के ऐसे पहले रैपर है जिन्होंने छत्तीसगढ़ में रैप कल्चर की शुरआत की थी, सन 2016 में पहला छत्तीसगढ़ी रैप भोकोलोलो के रिलीस के बाद वे चर्चा में आए जिसके बाद कई सुपरहिट रैप सॉंग्स देखने को मिले।
● ट्रेंडिंग सांग “टुरी निपोर के
हाल ही में एप्पी राजा ने अपना कॉमेडी सांग टुरी निपोर के रिलीस किया। इंस्टाग्राम पर यह गाना ट्रेंड पर छाया हुआ है। इस गाने पर अब तक 50 हजार से भी ज्यादा लोग रील्स बना चुके है, यूट्यूब पर भी इस गाने की वीडियो को अब तक 37 लाख बार देखा जा चुका है।
● बैक टू बैक हिट्स
2023 में एप्पी राजा अब तक बैक टू बैक 10 गाने रिलीस कर चुके है, जिनमे टुरी निपोर के, बइला बाजा, सारी केराबारी, बाबू छत्तीसगढ़िया ,टुरा चोट्टा गतर के”, “टुडूंग टुडूंग”, “मोर फीलिंग”, “घुरवा म”, “मज़ा दुहूँ” शामिल है। कुछ दिनों पहले हमारे प्रदेश के मशहूर कवि “मीर अलिमीर जी” के साथ भी एप्पी राजा का नया गीत खुडू डू, “एन.वी एंटरटेनमेंट” के लेबल पर रिलीस हुआ। 2016 से अब तक छत्तीसगढ़ी रैप में एप्पी राजा का नाम पहले स्थान पर लोगो के दिलो में कायम है।