देश

पर्यटकों ने मचाया शोर, हमला करने पीछे दौड़ने लगा हाथी, देखें वीडियो

Viral Video: वैसे तो हाथियों को बेहद समझदार और शांतिप्रिय जानवर माना जाता है, लेकिन जब कोई उनके इलाके में दाखिल होकर उन्हें जबरन परेशान करने की कोशिश करता है तो ये विशालकाय जानवरअपना आपा खो बैठते हैं. जब हाथियों को गुस्सा आता है तो फिर वो जल्दी शांत नहीं होते हैं और जमकर उत्पात मचाते हैं. इसी कड़ी में हाथीका हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल में पर्यटकोंद्वारा शोर मचाए जाने पर गजराज को गुस्सा आ जाता है और वो हमला करने के लिए पर्यटकों के पीछे दौड़ लगा देता है. (elephant running behind to attack)

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हेलमेट पहना हुआ शख्स हाथी से बचने के लिए तेजी से भाग रहा है, वहीं सफारी में बैठे पर्यटक जोर से चिल्लाने और शोर मचाने लगते हैं, जिससे हाथी का गुस्सा और बढ़ जाता है, जिसके बाद हाथी उनके पीछे दौड़ लगाता है. हालांकि समय रहते ड्राइवर गाड़ी स्टार्ट कर देता है, जिससे सभी पर्यटक बच जाते हैं.(elephant running behind to attack)

देखें वीडियो- https://twitter.com/WildLense_India/status/1655964955487899655?s=20

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button