
तिल्दा नेवरा: रायपुर से लगे तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के कालेज रोड स्थित रानू गाँधी राइस मिल में बीती रात भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पांच से छह घंटे में आग पर काबू पाया। इस आगजनी में राइस मिलर को लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है।