
सोनु साहू रायपुर :- आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी आज से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठ गए है उन्होंने कहा कि हम विगत एक महीने से हम चयनित शिक्षकों की मांगो को लेकर लगातार आंदोलन की चेतावनी दे रहे थे प्रदेश के सभी जिलों में हमने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया व हमने भी उनसे मिलने का समय मांगा लेकिन मुख्यमंत्री ने इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया नही दी । आखिकार हमने अब आमरण अनशन का रास्ता चुना है।
उत्तम जायसवाल ने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन कार्य पूर्ण हुए 6 माह हो गये, लेकिन अब तक एक भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति नही मिल पायी है जो छत्तीसगढ़ प्रशासन की सुस्त कार्य प्रणाली को दर्शाता है। सहायक शिक्षक , शिक्षक ,विज्ञान सहायक शिक्षक , व्यायाम शिक्षक , के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य को 6 माह पूर्ण होने को जा रहा है ,लेकिन अब तक उनका पात्र – अपात्र सूची नही निकला गया, जिससे उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की लेटलतीफी सरकार की शिक्षा के प्रति विफलता का सूचक है । उन्होंने आगे कहा हमारी दो मुख्य मांग है उसे लेकर हम आमरण अनशन पर बैठे है ।
यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की आम आदमी पार्टी द्वारा इस बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर एक मिसकाल केम्पेन चलाया जा रहा है । जिसका नंबर है 6263230333 हैं। इस नंबर पे मिसकॉल करके इस मुहिम से छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा जुड़ सकते है।