
अंबिकापुर: शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच गंगापुर मोहल्ले में दिनदहाड़े ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और जेवरात पार कर दिए। घटना के बाद पुलिस के दो कर्मचारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। चोरों के संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इस क्षेत्र में पूर्व में चोरी की सिलसिलेवार घटनाएं हो रही थी। कुछ महीनों से इन घटनाओं पर विराम लगा था लेकिन एक बार फिर चोरी की यह घटना हो गई।
जानकारी के अनुसार कमल कुमार उपाध्याय का गंगापुर मोहल्ले में स्वयं का मकान है। परिवार के साथ वे यहां निवास करते हैं। परिवार के एक सदस्य के उपचार के सिलसिले में उनका पूरा परिवार सिलफिली गया हुआ था। घर में ताला लगाकर सभी लोग गए थे। सुबह 11 बजे परिवार के सदस्य निकले थे। शाम चार बजे वापस लौटे तो गेट बंद मिला। भीतर प्रवेश करने पर मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कमल उपाध्याय को संदेह हुआ। जब वे भीतर गए तो देखा कि आलमारी भी टूटी हुई है तथा कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। आलमारी से नकदी व जेवरात गायब थे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।
दो कर्मचारी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर वापस लौट गए। कुल चोरी दो से ढाई लाख की बताई जा रही है। घटनास्थल के आसपास सीसी कैमरा लगा हुआ है लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसकी जांच नहीं हो सकी थी। गंगापुर मोहल्ले में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के अगल-बगल की कॉलोनी में पूर्व में चोरी की घटनाएं अधिक होती थी।कुछ समय से चोरी की घटनाओं पर विराम लगा था लेकिन फिर चोरी की घटनाएं शुरू हो गई है। पिछले दिनों हाउसिंग बोर्ड कालोनी से भी चोरी की घटना हुई थी
एक प्रकरण में सीसी कैमरे में संदिग्ध भी नजर आए थे लेकिन घटना में सम्मिलित लोगों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। इस क्षेत्र में पुलिस की गस्ती नहीं होने से भी चोर उचक्कों के हौसले बुलंद हैं। बताते चलें कि शहर में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। पिछले दिनों नवापारा मोहल्ले के दो घरों में चोरी की बड़ी घटनाएं हुई थी। इन घटनाओं में संलिप्त आरोपितों का भी अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। गंगापुर मोहल्ले में हुई चोरी की घटना की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि संदिग्धों की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उनसे पूछताछ की जा सके।